सभी खण्ड विकास अधिकारी सप्ताह के तीन दिन अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से बैठे, जिससे कि क्षेत्र के विकास एवं जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जायेगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत बोरिंग की कार्य योजना के सम्बन्ध में अछनेरा तथा फतेहपुर सीकरी के खण्ड विकास अधिकारियों से नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि बोरिंग के कार्यो को प्राथमिकता पर तत्काल शुरू करायें। उन्होंने कहा कि यदि अवर अभियन्ता कार्य में रूचि नही ले रहे है तो ऐसे नाम बतायें, जिससे कि उनके निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा के कार्यो की समीक्षा करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील बाह क्षेत्र में बच्चों को मध्यान्ह भोजन तो मिल रहा है लेकिन पढाई का स्तर क्यों गिर रहा है जिलाधिकारी ने स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति तथा पंेशन वितरण की समीक्षा करते हुये छात्रवृत्ति तथा सभी प्रकार की पेंशन वितरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिन के बाद वितरण चैक कराया जायेगा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि उचित दर विक्रेता नियत समय से तेल व खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रसव कराने के लिए जन जागरूकता लायी जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद मांग के अनुरूप उपलब्ध है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराया जाये, उन्होंने ए.आर. कोपरेटिव से भी कहा कि वे समितियों पर समय से खाद को पहुॅचाने तथा वितरण सुनिश्चित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी आर0 के0 श्री वास्तव ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यो की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में जिला वनाधिकारी एन.के. जानू , अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)जगदीश प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी डा0 रामरतन सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com