भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर जनपद की मोहमदी तहसील प्रागंण में आज हुई लेखपालों द्वारा दिन-दहाड़े गोली बारी से तीन वकीलों की हत्या एवं अनेकों घायल अधिवक्ताओं की घटना की निन्दा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का कानून व्यवस्था से नियंत्रण समाप्त हो गया है। दिन-दहाड़े अधिवक्ताओं की हत्याओं से जनजीवन भयाक्रान्त हो गया है। इस वीभत्स हत्याकाण्ड की जितनी भी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। अपराधियों के होंसले बुलन्द हैं।
श्री शाही ने इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय अधिवक्ताओं का एक जांच दल घोषित किया है। जिसमें अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री अनुपमा जायसवाल, अधिवक्ता हरिशंकर बाजपेई, राजेश कटियार, प्रशांत अटल शामिल हैं। यह जांच दल 5 सितम्बर को मोहमदी तहसील के लिए रवाना हो जाएगा। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com