गोवंश हत्या एवं तस्करी पर विराम लगाने की मांग
भारतीय गोवंश रक्षण सम्बर्धन परिषद के तत्वावधान में जिलेे में बढ़ रही गोवंश हत्या एवं तस्करी(पैदल व वाहनों द्वारा) पर पूर्ण विराम लगवाये जाने के लिए एक पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।
पत्र में बताया गया कि करनापुर ग्राम में गोवंश की हत्या किये जाने पर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी न होने पर विहिप, बजरंग दल तथा गौरक्षा आयम की ओर से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को पुवायां को सौंपा गया था जिसमें गौहत्यारों की गिरफ्तारी सात दिन के अन्दर सुनिश्चित करने की मांग की गई। पुलिस द्वारा उपराधियों को पकड़ने के प्रयास किये गये तो अपराधियों के समर्थक क्षेत्रीय विधायक के साथ में पुलिस अधीक्षक से मिलने गये थे। इस पर जांच को एएसपी ग्रामीण को सौंप दी गयी। लेकिन अब गोवंश हत्या की घटना को देखने वाले गोलों को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है। साथ ही गोवंश हत्या एवं तस्करी में वृद्धि भी हो गयी है। गोवंश हत्यारे और तस्कर पूर्णतः निरंकुश प्रतीत होने का प्रदर्शन करते है। जिससे भारतीय गोवंश के रक्षण संवर्धन में संलग्न कार्यकर्ताओं व गोवंश सेवक समाज में तीव्र आक्रोश पनप रहा है। पत्र में मुल्जिमानों की तत्काल गिरफ्तारी कर जिलें में बढ रही गांवंश हत्याओं एवं उनकी तस्करी पर पूर्ण विराम लगवाने मांग की गयी। साथ ही उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होने की चेतावनी दी। इस दौरान कृष्ण कुमार सक्सेना, अनुज कुमार सिंह, अनंगपाल सिंह, राजकुमार सिंह चंदेल, अवधेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, भगवती सहाय पाण्डेय एडवोकेट, राजेश कुमार मिश्र, अतुल कुमार पाण्डेय एडवोकेट, सुनील कुमार मिश्र, धमेंद्र मोहन वाजपेयी एडवोकेट, हरीराम मौर्या, अवधेश कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, मनोज मिश्रा एडवाकेट आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com