बाढ़ राहत शिविरों मंे बाढ़ पीड़ितों को खाद्य पदार्थ से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं हर हालत में सुनिश्चित की जायें ताकि धन जन हानि से उन्हें बचाया जा सके। यह बात जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बाढ़ सहायता का जायजा लेते हुए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका की कमी के कारण सदर तहसील में राहत सामग्री का वितरण बन्द कर दिया गया है किन्तु उनके स्वास्थ्य आदि की पूरी व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार तहसील तिलहर तथा जलालाबाद मंे राहत कार्य पूर्ववत जारी है, यद्यपि पानी का स्तर काफी घट गया है। जिससे जनता को राहत हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों तहसीलों में चिकित्सा सुविधा को गतिशील कर प्रभावित जनता को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि डाॅक्टरों की टीम बनाकर बाढ़ क्षेत्रों की जनता मंे दवाइयों का वितरण करें तथा संक्रामक रोगों से भी बचाने के लिए छिड़काव भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि 19 से 25 अगस्त तक राहत सामग्री का विधिवत वितरण किया गया है। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने बताया कि 19 अगस्त से 25 अगस्त के बीच बाढ़ प्रभावितों को दी गयी सामग्री के अन्तर्गत सदर तहसील मंे चावल, आटा, भुना चना, आठ-आठ कुन्टल, लइया 33 कुन्टल, लंच पैकेट 8000, पानी के पाउच 4000, मोमबत्ती 4000, माचिस 4000 नग का वितरण किया गया। इसी प्रकार तहसील तिलहर के बाढ़ प्रभावितों को आटा दो कुन्टल, भुना चना 8 कुन्टल, लइया 13 कुन्टल, लंच पैकेट 50770 पानी के पाउच 13460, मोमबत्ती 12180, माचिस 12080 नग, नमक 1200 पैकेट, बिस्किुट 37732, ब्रेड 1200 पैकेट, मिट्टी का तेल 200 लीटर, त्रिपाल 346 नग तथा केला 1200 नग। इसी प्रकार जलालाबाद में भी 64700 बाढ़ प्रभावित को चावल 50 कुन्टल, आटा 70 कुन्टल, भुना चना 23 कुन्टल, लइया 34 कुन्टल, पानी के पाउच 9 हजार, लंच पैकेट 91940, वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को राहत सामग्री मंे किसी भी प्रकार की कमी न आने देने के निर्देश दिये हैं। वह स्वयं बाढ़ क्षेत्रांे पर नजर रखे हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com