- बाढ़ राहत के मद्देनजर निर्देश दिये डीएम ने
जनपद में आयी भीषण बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने अधीनस्थों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी के साथ करते हुए बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता करें तथा उन्हें शासन एवं प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सामग्री एवं तत्कालिक सहायता को तत्काल मुहैया कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील के बाढ़ से प्रभावित 16 ग्रामों मंे प्रशासन ने राशन की मात्रा चावल 8 कुन्तल, आटा 8 कु., भुना चना 8 कु., लइया 23.80 कु., लंच पैकेट आठ हजार, पानी के पाउच 4000, मोमबत्तियांे की संख्या चार हजार और माचिस चार हजार वितरित करायी। श्री रिणवा ने इसी तरह तिलहर तहसील के बाढ़ प्रभावित 43 गांवों में आटा दो कुन्टल, भुना चना 5.05 कुन्टल लइया 9.46 कुन्टल लंच पैकेट 42250, पानी के पैकेट 13460, मोमबत्ती नग 9800, माचिस नग 9380, नमक के पैकेट 1200, बिस्कुट के पैकेट 30892, ब्रेड के पैकेट 1200, मिट्टी का तेल 200 लीटर और त्रिपाल के 298 नग वितरित कराये। इसी तरह तहसील जलालाबाद के बाढ़ प्रभावित 208 ग्रामों मंे चावल 50 कुन्टल, आटा 56 कु., भुना चना 19.42 कु. लइया 24.90 कु. लंच पैकेट 72421, पानी के पाउच 29000, मोमबत्ती के नग 9160, माचिस 7740 नग, त्रिपाल 2757 नग, आलू 120 कु. बिस्कुट के पैकेट 8295, मटर भुना 3 कु. और भुनी मूंगफली का दाना 1 कुन्तल वितरित कराया। जिलाधिकारी के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सामग्री एवं सहायता मुहैया कराने मंे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com