बढ़ाई गयी अवधि के दौरान प्राप्त फार्मों की सूचना प्रत्येक बी0एल0ओ0 को अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन ई-मेल या फैक्स के माध्यम से मुख्य निर्वाचन कार्यालय को अवश्य देनी होगी-उमेश सिन्हा
विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का बूथ लेवर आफीसर (बी0एल0ओ0) के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कार्य की अवधि आगामी 10 सितम्बर, 2011 तक बढ़ा दी गयी है। यह अवधि मात्र उन पोलिंग स्टेशनों में बढ़ाई गयी है जहां पर बाढ़ आपदा के कारण सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी आज यहां दी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इसके अतिरिक्त यदि किसी पोलिंग स्टेशनों पर किसी कारणवश सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया हो, तो वहाँ पर भी घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य आगामी 5 सितम्बर तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि सत्यापन का कार्य प्रत्येक दशा में उक्त अवधि में ही अवश्य पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा लापरवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी निहित कर दण्डित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि घर-घर जाकर सत्यापन कार्य की अवधि विगत 1 जुलाई से 25 अगस्त तक निर्धारित की गयी थी, जो आज पूर्ण हो गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि बढ़ाई गयी अवधि के दौरान उक्त कार्य में प्राप्त होने वाले फार्मों की सूचना प्रत्येक बूथ लेवर आॅफीसर को अपने उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन ई-मेल या फैक्स के माध्यम से मुख्य निर्वाचन कार्यालय को अवश्य देनी होगी अन्यथा सूचना प्राप्त न होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com