Categorized | लखनऊ.

अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट-2011’ सी.एम.एस. में 10 सितम्बर से

Posted on 25 August 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011’ का भव्य आयोजन आगामी 10 से 13 सितम्बर 2011 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु माॅरीशस, नेपाल, श्रीलंका, बुल्गारिया एवं भारत के विभिन्न प्रांतों से लगभग 500 बाल भूगोलविद्, भूगोल शिक्षक व ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ”जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011“ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर (थर्ड कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा सुब्रमणियम ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुब्रमणियम ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर में छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण की चिन्तनीय स्थिति से रूबरू कराना हम सभी का परम दायित्य है तभी आने वाली पीढ़ी इस विभीषिका को समझ पायेगी एवं इसका समाधान ढूँढ पायेगी।
प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए ”जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011“ की संयोजिका श्रीमती प्रेमा सुब्रमणियम ने कहा कि मानव जाति के अस्तित्व की सुरक्षा हेतु ईश्वर प्रदत्त धरती के प्राकृतिक संसाधनों का विवेक पूर्ण तरीके से उपयोग तथा पर्यावरण को साफ-सुथरा तथा हरा-भरा बनाये रखना ही हम सभी का परम दायित्व है। वर्तमान समय में विश्वव्यापी जटिल भौगोलिक समस्याओं को सुलझाने में भूगोल विषय का अधिकतम ज्ञान काफी सहायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश-विदेश के छात्रों का ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने से अपनी प्यारी धरती के गर्भ में छिपे संसाधनों से परिचित होने में अत्यधिक सफलता मिलेगी। इस चार दिवसीय ओलम्पियाड के द्वारा भावी पीढ़ी को धरती को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्साहित किया जायेगा।
‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011’ की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्रीमती प्रेमा सुब्रामणियम ने पत्रकारों को बताया कि लगभग 500 बाल भूगोलविद् इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्रिएट योर टेस्ट (कोलाज प्रतियोगिता), जियोटून (कार्टून प्रतियोगिता), माडल डिस्प्ले प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, जियोटाॅक (वाद-विवाद प्रतियोगिता), जियोटेक (वेव डिजाइन प्रतियोगिता), वाइस एण्ड विजन (कोरियोग्राफी प्रतियोगिता) आदि के माध्यम से सारी दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे। श्रीमती सुब्रमणियम ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के साथ ही एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस भूगोल ओलम्पियाड के माध्यम से संसार के स्कूली छात्रों में साफ-सुथरी तथा हरी-भरी धरती को निर्मित करने का उत्साह जगाना हमारी पहली प्राथमिकता है। श्रीमती सुब्रमणियन ने बताया कि जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही ‘नेशनल जियोग्राफी ओलम्पियाड’ का आयोजन भी किया जायेगा।
प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्रकृति प्रदत्त इस धरती पर सुख, शान्ति, एकता व खुशहाली से जीवन बिताने हेतु यह जरूरी है कि हमारी प्यारी धरती भी हरी-भरी रहे, हमारा वायुमंडल स्वच्छ रहे, जलवायु परिवर्तन की गति नियमित रहे आदि। परन्तु इसके विपरीत आज हमारी नादानियों की बदौलत धरती का संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है, जिसके जिम्मेदार हम स्वयं है। आज मनुष्य ने अपनी मौत का सामान स्वयं ही तैयार कर लिया है, जो एक दिन हमारी आने वाली पीढ़ियों के विनाश का कारण बन सकते हैं। हमारा वायुमण्डल बुरी तरह प्रदूषित हो चुका है साथ ही इससे पृथ्वी के जीवन कवच ”ओजोन परत“ को भी भारी नुकसान पहुँचा है तथा धरती का तापमान बढ़ा है। डा. गाँधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड के जरिए हमारा उद्देश्य है कि भूगोल एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर समस्त युवा वर्ग को जागृत किया जाए जिससे हरी-भरी दुनिया की बुनियाद रखी जा सके एवं भावी पीढ़ी स्वच्छ वायु का सेवन कर सकें। डा. गाँधी ने इस ओलम्पियाड के आयोजन के लिए सी.एम.एस. महानगर (थर्ड कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा सुब्रमणियम को हार्दिक धन्यवाद दिया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने इस भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय छात्र टीमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2011’ में देश-विदेश के जिन प्रतिष्ठित विद्यालयों का प्रतिनिधित्व हो रहा है, उनमें आनन्दा कालेज, श्रीलंका, ली बोकेज इन्टरनेशनल स्कूल, मोका, माॅरीशस, आर्निको हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, छात्र टीम, बुल्गारिया, सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल, हावड़ा, पश्चिम बंगाल, जे.बी. एकेडमी, फैजाबाद, पठानिया पब्लिक स्कूल, हरियाणा, जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड, बोस्को पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली, सेंट माक्र्स गल्र्स सी.से. स्कूल, मीराबाग, नई दिल्ली, महारानी गायत्री देवी गल्र्स स्कूल, जयपुर, राजस्थान, छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल, महाराष्ट्र, लार्ड जीसस पब्लिक स्कूल, हरियाणा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली, आर्मी पब्लिक स्कूल, गुवाहाटी, आसाम, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली, माइल्स ब्रोन्सन रेजीडेन्शियल स्कूल, आसाम, सेंट माक्र्स सी.से. पब्लिक स्कूल, जनकपुरी, नई दिल्ली, सेंट जाॅन इण्टरनेशनल रेजीडेन्शियल स्कूल, तमिलनाडु, ओंकारनंद सरस्वती नीलायम, रिशीकेष, उत्तराखंड, एम.एस.बी. एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट, नागपुर, महाराष्ट्र, डेलही पब्लिक स्कूल, भोपाल, मानव रचना इण्टरनेशनल स्कूल, हरियाणा, दून पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली, यादविन्द्र पब्लिक स्कूल, मोहाली, पंजाब, साईग्रेस एकेडमी इण्टरनेशनल, उत्तराखंड, आर्मी पब्लिक स्कूल, पठानकोट, पंजाब, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड, सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, सनबीम स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी, सेठ द्वारिका प्रसाद एजुकेशनल सेंटर, मिर्जापुर, पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन, कानपुर, सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, करमदेवी मेमोरियल एकेडमी, कानपुर, सनबीम स्कूल, अन्नपूर्णा, वाराणसी, हर्टमैन कालेज, बरेली एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in