शौचालय पेयजल कार्य भी असंतोषजनक
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में डाॅ अम्बेडकर, ग्राम विकास योजना एवं मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी, साथ ही जनपद में आयी भीषण बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश भी दिये गये हैं। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने जनपद के वर्तमान 38 डाॅ अम्बेडकर ग्रामों की गहन समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा मंे पाया गया कि 16 ग्रामों मंे अभी भी विद्युतीकरण से संतृप्त नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत से नाराजगी जतायी तथा वस्तु स्थित स्पष्ट करने को कहा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्युतीकरण से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री समाप्त हो गयी। जिसके कारण कार्य रूका हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने अध्यक्ष विद्युत कार्पोरेशन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। समीक्षा में स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल का कार्य भी असंतोषजनक पाया गया। जिसको यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पंेशन, छात्रवृत्ति इन्दिरा आवास, सावित्री बाई फुले योजना, मुख्यमंत्री बालिका आर्शीवाद योजना, मध्यान्ह भोजन, हाट कुक्ड आदि बिन्दुओं की भी गहन समीक्षा की तथा सम्बन्धितों को योजनान्तर्गत शत प्रतिशत संतृत्प करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की भी गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मनरेगा फीडिंग कार्य में शिथिलता बरतने पर खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा को डांटा। जनपद मंे आयी भीषण बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री रिणवा ने सभी अधिकारियों को निर्देश किया कि वह बिना अनुमति के मुख्यालय कतई नहीं छोड़ंेगे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ, सीएमओ, डीपीओ, पीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com