अन्ना के आह्वान पर जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लगातार नौवे दिन भी जारी रही। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम और जनलोकपाल बिल के समर्थन में रचानात्मक संस्था संकल्प ने आज पैदल मार्च और दीप यज्ञ का आयोजन किया। टाउनहाॅल स्थित शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व मेरा रंग दे बसंती चोला और हम होंगे कामयाब के समूहगान के पश्चात पैदल मार्च निकाला जो रामप्रसाद बिस्मिल उद्यान में जाकर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में गुरूनानक कन्या पाठशाला हाईस्कूल के बच्चे देश भक्ति की धुनो पर बैंजाते हुए चल रहे थे। बिस्मिल उद्यान में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भ्रष्टाचार के उन्मूलन का संकल्प लिया गया। पैदल मार्च में संकल्प के सदस्यों के अतिरिक्त मार्निंग वाकर्रस क्लब, टैक्स बार एसोसियेशन, योग विज्ञान संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया। मार्च करने वालों में डा0 केके शुक्ला, डा0 अवधेश मणि त्रिपाठी, गुरूप्रकाश सिंह, डा0 अनिल त्रेहन, जीसी मिश्रा, आशापाल, कमल चतुर्वेदी, महेश चन्द्र द्विवेदी,, गीता पाण्डेय, अजय गुप्ता, सुभाष अवस्थी, हिमांशु पाराशरी, डा0 सत्य प्रकाश मिश्र, जितेन्द्र गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी, डा0 राजीव अग्रवाल, डा0 पुनीत टण्डन, ओंकार मनीषी, कृष्ण मोहन जौहरी, हरमीत कौर, डा0 सुरेश मिश्र, मुरारी दीक्षित, अरूण गुप्ता, विजय तुली, जेपी मिश्रा, कीर्तिमान च्यवन, डा0 अवनीश मिश्र, पुष्पा गौतम, कंचन मिश्रा, श्वेता गुप्ता, कुलदीप कौर, दलजीत कौर, राधाशर्मा, हरप्रीत कौर, नीलम अग्निहोत्री आदि शामिल थे।
उधर सुबह आकांक्षा स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर भ्रष्टाचार हटाओ जनलोकपाल बिल लाओ का नारा बुलंद किया वहीं शहीद उद्यान पर चल रहे अनशन स्थल पर चन्द्रवीर गंगू, संजीव सेठी, जेडी सक्सेना, श्यामा सक्सेना, देवेन्द्र गुप्ता, जरीफ मलिक आनन्द, नरेन्द्र गुप्ता, आशुतोष, सुशील कुमार, वीके सक्सेना, अनूप गुप्ता, राजीव कपूर, महेन्द्र गुप्ता, सुचित सेठ, वीके कपूर, अपूर्व अग्निहोत्री, अंकित गंगवार, राजीव मिश्रा, अनुज मिश्रा, लालाराम राठौर, डा. कमर अली, रिजवान, रोहित मोहन, पुनीत मनीषी, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि ने बैठकर अनशन जारी रखा।
इस अवसर पर चन्द्रवीर गंगू ने बताया कि किरन बेदी, व केजरीवाला के अनुसार 27 जुलाई को सभी स्कूलों के बच्चे सड़कों पर आयेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद करेंगे।
वहीं मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन, खुदागंज इकाई के विकास जैन, कृपाशंकर रस्तोगी, विश्वमोहन बंसल, राकेश रस्तोगी, मनोज कुमार, फिरोज खान, दिलीप अग्रवाल, राजूशर्मा, आशीष जैन ने भी अपना समर्थन दिया।
वहीं मीरानपुर कटरा के अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ दिल्ली पुलिस ने जो बर्ताव किया है वह निन्दनीय है। क्योंकि अन्ना ने लागू धारा 144 का उल्लंघन नहीं किया था वह तो केवल जनहित के लिए शान्तिपूर्वक आन्दोलन चला रहे हैं। आदर्श इंटर काॅलेज के अध्यापक अशोक बिन्दू ने बताया कि अन्ना ने जो कदम उठाया है वह देश की भलाई के लिए कदम है। उन्होंने कहा कि चाहे वह लोकपाल बिल हो या जन लोकपाल मगर सरकार को यह मानना पड़ेगा कि भ्रष्टाचार पूरे देश मंे एक वायरस की तरह फैला हुआ है जो हमारे देश को खोखला कर रहा है और यही कारण है कि आज भारत में आक्रोश दिखायी दे रहा है जिसे देखते हुए सरकार को इस मुद्दे पर गम्भीरता से निर्णय लेना चाहिए।
उधर युवा लोकदल के प्रदेश महासचिव ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जन आन्दोलन के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन देने वालों में रियाजुद्दीन इदरीसी, आफाक अली, हरिओम नीरज, जावेद हसन, संजय सेठी, शुएब सिद्दीकी आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com