टेªन चालक की सूझबूझ से बच गयी बच्चों की जान
मैजिक चालक की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
स्कूल मैजिक चालक की लापरवाही के चलते दर्जनों मासूमों की जान खतरे में पड़ गयी। वहीं नाॅन स्टाॅप ट्रेन के चालक की होशियारी के चलते मासूम काल के गाल में समाने से बच गये। हादसा कस्बा व थाना निगोही के ढकिया तिवारी रेलवे क्रासिंग पर हुआ। हादसे में घायल दो मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार की सुबह विधायक रोशन लाल वर्मा के सुभद्रा देवी महेश चन्द्र इंटर काॅलेज की स्कूल मैजिक गाड़ी स्वामी शिव कुमार गांव परसरा ढकिया तिवारी छतेली से एक दर्जन स्कूली बच्चे लेकर काॅलेज आ रहा था। तभी ढकिया तिवारी रेलवे क्रासिंग पर लाइनों के बीच में गाड़ी खराब हो गयी। इसी बीच नाॅन स्टाॅप पीलीभीत-शाहजहांपुर 55297 ट्रेन आ गयी। जिसे आता देख मैजिक चालक तो कूद कर भाग गया, लेकिन बच्चे गाड़ी में ही फंसे रह गये। तभी ट्रेन चालक रमेश ने मैजिक में भरे बच्चों को देखा तो उसने तुरन्त इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये, लेकिन ट्रेन स्पीड में होने के चलते मैजिक इंजन में फंसकर पचास मीटर की दूरी तक रगड़ने के बाद गड्डे मंे गिर गयी। जिससे मैजिक में बैठे सभी एक दर्जन मासूम बच्चे घायल हो गये। जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि मैजिक चालक मोबाइल से हैड फोन के द्वारा गाने सुन रहा था जिस कारण उसको गाड़ी के सायरन के आवाज नहीं सुनाई दी। घायलों में गांव ढकिया तिवारी के नवनीत पांच वर्ष पुत्र अनुज, निखिल पांच पुत्र महिपाल सिंह, समर आठ वर्ष पुत्र शिवेन्द्र चैाहान, शुभम छह वर्ष पुत्र शिवेन्द्र चैाहान, अक्षत पांच वर्ष पुत्र अरविन्द सिंह, अजय दस वर्ष पुत्र धर्मवीर, चाहत छह वर्ष पुत्री अशोक मिश्रा, कंचन नौ वर्ष पुत्री सर्वेश, शिवांगी पांच वर्ष पुत्री सर्वेश कुमार, आशीष आठ वर्ष पुत्र वीरेन्द्र कुमार हैं तथा गम्भीर घायलों में निधि पांच वर्ष पुत्री अरविन्द मिश्रा, करन पांच पुत्र अरविन्द मिश्रा निवासी गांव परसरा के निवासी हैं। गांव छतेली के ग्रामीणों ने हादसे के बाद घायलांे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नाॅन स्टाॅप ट्रेन 55297 के ड्राइवर रमेश ने समझ बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा लिये। इसके बाद बावजूद भी इंजन में फंसकर मैजिक पचास मीटर की दूरी तक घसिट गयी। अगर कहें ट्रेन चालक भी लापरवाही दिखा देता तो एक दर्जन मासूम की मौत हो जाती। फिलहाल चालक की समझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मैजिक चालक की लापरवाही के चलते एक दर्जन मासूमों की जान खतरे मंे पड़ गयी। मैजिक चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर गाने सुन रहा था। रेलवे ट्रैक पर गाड़ी खराब होने के बाद चालक ने खुद को तो बचाा लिया लेकिन मासूमों को मरने के लिए रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। चालक की इस रवैये के चलते मासूमों के परिजनों मंे रोष व्याप्त है। वे चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बताते चलें कि ढकिया तिवारी रेलवे क्रासिंग पर ना तो कोई फाटक लगा है और न ही रेलवे का कोई कर्मचारी की यहां तैनाती है। जिसके चलते मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अगर रेलवे प्रशासन ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगे किसी बड़ी अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।
हादसे की खबर मिलते ही बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच गये और जिला अस्पताल मंे भर्ती घायलों का हाल चाल लेते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि लापरवाह मैजिक चालक के खिलाफ उक्त कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com