जनसूचना 2005 के अन्तर्गत मागी गयी सूचनाओं पर ब्लाक स्तर के अधिकारी सूचना देना आवश्यक नही समझते और उसे कूडेदान मे डाल देते हैं। बताते चले कि विकास खण्ड भदैंया अन्तर्गत ग्राम मझले गाॅव निवासी जयदेव ने खण्ड विकास अधिकारी भदैंया से गांव के विकास हेतु आवंटित धनराशि के उपयोग एंव उपभोग का व्योरा शासन द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्यप्रगति ग्राम पंचायत में वर्ष 2008 से 2010 की कार्ययोजना के तहत बीपीएल एंव मनरेगा के अन्तर्गत जाब कार्ड बनवाया गया। ग्राम पंचायत पखरौली में कुल कितने इन्द्रा आवास लाभार्थियों को आवंटित किया गया। आवंटियों की मिली धनराशि एंव कार्य की प्रगतिं। 2008 से 2010 तक विधवा,बृध अवस्था तथा किसान पेशंन की पात्रता सूची एंव लाभार्थियो का नाम विवरण सहित मांगा है। परन्तु चार माह बीतने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी भदैया द्वारा 7 फरवरी 11 की सूचना अब तक प्रार्थी केा मुहैया नही करायी गयी । सूचना न मिलने पर प्रार्थी जगदेव ने दिनांक 7 अप्रेल को डी पी आर ओ सेे खण्ड विकास अधिकारी की शिकायत करते हुए सूचना उपलब्ध कराने की प्रार्थना पत्र दिया। परन्तु चार माह बीत जाने के बाद डी पी आर ओ के यहाॅ से भी सूचना नहीं उपलब्ध करायी गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com