सुल्तानपुर,गोशाईंगंज - पूरे देश से अन्ना के समर्थक एकजुट हेाने का मन बना लिये है। समाजसेवी, शिक्षक, छात्र, छात्राए व अधिवक्ताओं के साथ कन्धों से कन्धा मिलाकर व्यापारी अपनी दुकाने बन्द कर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे बाजी करने पर उतर आये हैं।
गोसाईगंज सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार थाने से लेकर चैराहे पर खूब नारे बाजी का शिलशिला रहा व्यापारी अपनी दूकाने बन्द कर पूरे दिन अन्ना के साथ हडताल पर बैठ गये। पुलिस ने काफी जद््दोजेहद के बाद किसी तरह व्यापारियों को काबू में कर मान मनौवल का भी दौर देखने को मिला । लगता है कि दिल्ली ही नही पूरा प्रदेश , जनपद व जनपद से क्षेत्र व अब हर घर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज गूंज उठी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जन लोकपाल विल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए व्यापारियो ने मांग की है गाॅधी वादी अन्ना हजारे द्वारा ही तैयार किया हुआ जन लोकपाल विल संसद में पास तैयार करना चाहिए। कंाग्रेस अगर इस पर विचार नही करती तो वह संविधान के खिलाफ स्वयं कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार के नेताअंों के कहने पर पर अन्ना को जिस तरह तिहाड जेल में बन्द कर उनके सहयोगी के मनोबल को धरासाई करने का काम काग्रेसियेां नेताओ ने किया है, अगर जन लोकपाल विल ससंद द्वारा पास नही किया और अन्शन करने की पूरी छूट सरकार द्वारा नही दिया गया तो गोसाईगंज के व्यापारी लाम बन्द हेाकर भूख हडताल करेंगे तथा जन लोकपाल विल पर सरकार को झुकाने,तथा उस पर पुनर्विचार करने को लेकर पूरे बाजार बन्द रख्ेागे।
गोसाईगंज के व्यापार मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल की अगुआई में दोपहर से ही सैकडो लोग लोकपाल विल व अन्ना के नामेा की उदघोष करते हुए सडकों पर उतर आये । देखते ही देखते जन सैलाब इकठठा होते देख पुलिस के पसीने आने लगे । भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच कर बन्द बाजारेां मंे हो रहे शोरगुल पर किसी तरह काबू पा सका। भ्रष्टाचार के खिलाफ व हजारे के समर्थन में ओम प्रकाश सिंह प्रधान फत्तेपुर, डा. प्रेम जायसवाल, मुन्नू चैबे, डा. सन्तोष पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, कल्लू विजय कुमार सकित सैकडो व्यापारी बाजार बन्द कराने व अन्ना समर्थन मंे अन्शन पर जाने को लेकर पूरा बाजार बन्द कराया और सरकार को बताया कि अब भ्रष्टाचार बरदास्त नही हर गांव गांव अन्ना पैदा हेा कर पूरे देश में भ्रष्टाचार केा खत्म करना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com