भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2010-11 की उपलब्धियों के आधार पर विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं एवं समाज सेवी स्वैच्छिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये गये सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उत्कृष्ट युवाओं तथा समाज सेवी संस्थाओं को निम्न प्रकार मैडल, स्क्रोल एवं नगद पुरस्कार दिया जाता है, जिसके अन्तर्गत, व्यक्तिगत पुरस्कार रू0 40,000 मैडल, स्क्रोल तथा संस्थागत पुरस्कार 2,00,000/प्रदान किया जायेगा।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि स्वैच्छिक संगठन संस्था का रजिस्ट्रेशन फम्र्स एण्ड सोसायटीज एक्ट 1860 के अन्तर्गत विगत 3 वर्षो से पंजीकृत होना चाहिए एवं आवेदन की आयु 15 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक संगठन/ व्यक्तिगत समाज सेवी युवक/युवती निर्धारित प्रारूप (फार्म ) पर भरा हुआ आवेदन दिनांक 22 सितम्बर 2011 तक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय संजय प्लेस आगरा में जमा करा दें, आवेदन पत्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय संजय प्लेस आगरा से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com