गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार वर्ष 2011-12 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। आवेदन के पात्र व्यक्ति प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा पूर्णतः समर्पित रहे हो, होगें।
ऐसे योग्य व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्ेश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जन्म दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसके अन्तर्गत एक लाख रूपये का नकद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है।
इस आशय की जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया कि जनपद में पुरस्कार के मापदंडों को पूरा करने वाले ऐसे योग्य व्यक्ति जिनके विरूद्व आपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित न हो और किसी आपराधिक मामले में न्यायालय द्वारा दण्डित न किया गया हो। ऐसे पात्र व्यक्ति 30 सितम्बर 2011 से पूर्व अपना आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे कि सम्बन्धित प्रकरण शासन को प्रेषित किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com