कुवैत, सउदी अरब, बहरीन, नेपाल एवं श्रीलंका से पधारे शिक्षाविदों का लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक महोत्सव ‘‘ग्लोबल टाई-2011’’ में प्रतिभाग हेतु कुवैत, सउदी अरब, बहरीन, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से प्रख्यात शिक्षाविदों के लखनऊ आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। इन शिक्षाविदों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. शिक्षकों व छात्रों ने रोली तथा चन्दन का टीका लगाकर तथा फूल मालायें पहनाकर भारतीय परम्परानुसार भव्य स्वागत किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक महोत्सव ‘‘ग्लोबल टाई - ग्लोबल ट्रेन्डस एण्ड इनोवेशन इन एजुकेशन’’ 20 अगस्त से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है, जो कि 23 अगस्त को सम्पन्न होगा। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ग्लोबल टाई-2011’ का भव्य उद्घाटन कल, 20 अगस्त 2011, शनिवार को सायं 5.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर प्रो. बलराज चैहान, वाइस-चांसलर, डा. आर.एम.एल. नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, मुख्य अतिथि होंगे तथापि विद्यालय के छात्र देश-विदेश से पधारे शिक्षाविदों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों से पधारे शिक्षाविद् लखनऊ की सरजमीं पर हुए अपने भव्य स्वागत से गद्गद् दिखाई दिये। इन शिक्षाविदों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के तत्वावधान में आयोजित यह अनूठा सम्मेलन निश्चित ही सम्पूर्ण समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। श्री शर्मा ने बताया कि ग्लोबल टाई-2011 में कुवैत, सउदी अरब, बहरीन, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रतिभाग कर रहे हैं। ये सभी शिक्षाविद ‘इक्कीसवीं सदी में शिक्षा का स्वरूप क्या और कैसा होना चाहिए’ जैसे विषयों पर विचार मंथन करेंगे जिससे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलगी। ग्लोबल टाई के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा सम्बन्धी विचार-विमर्श का आदान-प्रदान सारे शिक्षा जगत को लाभान्वित करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com