नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा चैक घण्टाघर में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि व संचालन महामंत्री संजय लोहिया ने किया। सभा को सम्भोधित करते हुए नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि ने कहा कि लाल किले के प्राचीर से 65 वें स्वतंत्रा दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिया गया संन्देश देश को जागृत नही बस कमजोर बनाता है। कडे लोकपाल विल की सहमति व संसदीय समिति को दिया गया प्रस्ताव विल्कुल विपरीत है। व्यापारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह बताया है और दूसरी तरफ वे खुद इस कैंसर को संरक्षण दे रहे है। सरकार द्वारा बनाया गया लोकपाल विल से भष्टाचार का खात्मा नही हो सकेगा। संविधान की मर्यादा में रहते हुये शािन्तपूर्ण अहिंसा,उपवास को रोकना एक मानवीय सविधान की धज्जिया उडाने वाला, एंव भष्टाचार में डूबे हुए लोगो को बचाना राष्ट्रद्रोह है। अन्त में व्यापारी नेताओं द्वारा अन्ना हजारे एंव उनके साथियों को तुरन्त रिहा किये जाने व अन्ना हजारे के जन लोकपाल विल को समाबेश कर संसद में पेश किये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विनय कुमार बरनवाल,विन्नू संरक्षक गोवर्धन कनोडिया, राम शब्द मिश्र, सुन्दर लाल टण्डन, मुन्ना लाल जायसवाल, अनिल अग्रवाल, प्रेम श्रीवास्तव, सफीक अहमद, नदीम अहमद, परमजीत सिंह, दया शकंर शेरू, अजयदार हुसैन,मंगल दास,सन्तोष चैधरी, आशीष आर्या, धमेन्द्र , गुलाब चन्द्र बरनवाल, हाजी अस्फाक अंसारी, दिनेश चैरसिया, रज्जन चैधरी, ओम प्रकाश मिश्र, भावना सिंह आदि सैकडो की संख्या में व्यापारी व नेता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com