आरामदेह सेवा एवं लपकों से मुक्ति का प्रयास-मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया है कि पर्यटकों की सुविधा हेतु स्मारकों का अवलोकन करने के लिए पर्यटन विभाग और उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में मान्युमेन्ट सिटी बस सेवा प्रारम्भ की गई है। कैण्ट रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आज प्रातः बस सेवा का शुभारम्भ किया गया, जिसमें भारतीय और विदेशी पर्यटकों ने रूचि दिखाई है।
उन्होंने बताया कि इससे पर्यटको को आरामदेह, सुविधा युक्त बस सेवा सुलभ होगी और लपकों की समस्या से भी राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने कहा है कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा प्रारम्भ की गई है। उन्होंने कहा है कि अन्य पर्यटक स्थलों पर संचालित इस प्रकार की बस सेवा उपयोगी सिद्व हुई हैं।
विश्व विरासतों की नगरी आगरा में भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों के परिभ्रमण हेतु वातानुकूलित टुअर का संचालन आज प्रारम्भ किया गया। ‘‘आगरा वल्र्ड हेरिटेज टुअर‘‘ के नाम से प्रारम्भ किये गये इस वातानुकूलित कन्डेक्टेड टुअर को आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन से प्रातः 10ः30 बजे रवाना किया गया। पर्यटकों की सुख-सुविधा को ध्यान रखते हुए इस टुअर के लिए लो-फ्लोर वाली एयर कन्डीशन्ड मार्कोपोलो बस लगाई गई हंै, जिसमें विकलांग पर्यटकों के लिए व्हील चेयर एवं अटेन्डेन्ट की विशेष व्यवस्था की गयी है, जो कि पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट एवं ताजमहल जैसे विश्व विरासत श्रेणी के स्मारकों एवं धरोहरों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक वैभव से परिचित करायेगा। आगरा के विभिन्न पर्यटक आकर्षण वाले चित्रोें से सुसज्जित इस बस में एल0सी0डी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से यात्रा के दौरान पर्यटकों को आगरा के विभिन्न स्थलों के बारे में आडियो-विजूअल जानकारी भी प्रदत्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त पर्यटकों को मिनरल वाटर की बोतल तथा आगरा गाइड मैप भी कैरी बैग में दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम एवं परिवहन निगम के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इस परिभ्रमण के कार्यक्रम का टिकट शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए रू0 400/-मात्र तथा विदेशी पर्यटकों के लिए रू0 1700 मात्र रखा गया है, जिसमें गाइड चार्जेज, मान्यूमेन्ट्स फीस, पार्किग एवं टोल आदि सभी प्रकार के शुल्क सम्मिलित है। यह कन्डेक्टेड टुअर प्रतिदिन प्रातःकाल 10ः30 बजे आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन से चलेगी और फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट एवं ताजमहल घुमाने के पश्चात् सांयकाल 6ः30 बजे आगरा कैन्ट स्टेशन पर लाकर छोडेगी। इस बीच पर्यटकों को लन्च टाइम पर उपयुक्त स्थल पर पर्याप्त समय प्रदान किया जायेगा। आयुक्त अमृत अभिजात की इस पहल पर पर्यटकों को लाभ होगा तथा पर्यटकों की आवक में वृद्वि होगी।
सहायक निदेशक पर्यटन अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस टुअर का टिकट कैन्ट रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं0-1 पर स्थित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर(टी0एफ0सी0) और पर्यटक आवास गृह राजा की मण्डी, आगरा से प्राप्त किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नं0-0562-2851720, 2850120, 2226431, 2421204, 9415013781 एवं ई-मेलः rahitbagra@up-tourism.com तथा www.up-tourism.com से सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com