Categorized | Companies

अपने आयकर का भुगतान एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं

Posted on 17 August 2011 by admin

एचडीएफसी बैंक, देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक
ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिये एक नई सेवा की शुरूआत करने की
घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वे अपने आयकर का भुगतान एटीएम के माध्यम से कर
सकते हैं। इस सेवा की शुरूआत आज नई दिल्ली स्थित बैंक के डीयर पार्क स्थित
शाखा में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के महा लेखा परीक्षक श्री सी आर
सुंदरमूर्ति ने की।

इस सुविधा की शुरूआत कर बैंक ने अपने ग्राहकों को लंबी कतार में खड़े होकर
कर जमा कराने तथा इस कार्य के लिये इंटरनेट पर लाॅगिंग करने से मुक्ति दिला दी
है। यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर बैंक के 115 लाख डेबिट कार्ड धारकों के लिये
1111 शहरों में स्थित एचडीएफसी बैंक के 5998 एटीएम पर उपलब्ध है। इस सुविधा
का लाभ उठाने के लिये बैंक के ग्राहकों को पंजीकरण कराना होगा और एटीएम
भुगतान का विकल्प तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो जायेगा। पंजीकरण के पश्चात बैंक
का कोई भी ग्राहक एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर जाकर चरणबद्ध तरीके से ट्रांजैक्शन
की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। बैंक का कोई भी खाता धारक एक सिंगल डेबिट
कार्ड के सामने कम से कम दो पैन नंबर पंजीकृत करा सकता है।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुये श्री राजेन्द्र सहगल, ग्रुप प्रमुख, गवर्नमेंट बिजनेस
ग्रुप, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि, बैंक का सीजीए आॅफिस का बेहतरीन संबंध वर्ष
2001 से ही है और यही वजह है कि एचडीएफसी बैंक पर विश्वास करते हुये सरकार के
बदले प्रत्यक्ष कर संग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एचडीएफसी बैंक गैर
सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है जिसे यह दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि,
‘‘बैंक करदाताओं को मूल्यवर्द्धित सेवायें उपलब्ध कराने के लिये सतत् प्रयत्नशील
रहता है। अपने विश्व स्तरीय नेटबैंकिंग सेवा के माध्यम से बैंक ने ग्राहकों के घर
से भी चलान के संग्रहण की व्यवस्था कर रखी है। बैंक द्वारा प्रदत्त इन्हीं सेवाओं
की वजह से बैंक देशव्यापी स्तर पर प्रत्यक्ष कर संग्रह करने वाला दूसरा सबसे बड़ा
बैंक बनकर उभरा है।‘‘

श्री सुंदरमूर्ति ने कहा कि, ‘‘एचडीएफसी बैंक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रहण के
मामले में सरकार की कसौटियों पर खरा उतरा है। यही वजह है कि सरकार ने
एचडीएफसी बैंक पर विश्वास करते हुये एटीएम के माध्यम से कर का भुगतान करने की
सुविधा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है।‘‘

इस अवसर पर श्री जवाहर ठाकुर, पीआर, सीसीए, सीबीडीटी तथा एस. एम. कुमार,
अतिरिक्त सीजीए तथा आयकर विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in