उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री, श्री बादशाह सिंह ने कुछ चैनलों द्वारा प्रसारित की गयी खबरें ‘‘इंसाफ सेना खड़ी करेंगे बादशाह सिंह’’ और “बादशाह सिंह बुन्देलखण्ड में अपनी सियासत की तैयारी में” का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उनके मुताबिक “15-16 अगस्त को इंसाफ सेना सजाने की तैयारी” जैसी खबरें भी उनके हवाले से प्रसारित की गयी हैं। इस तरह के भ्रामक समाचार पूरी तरह से असत्य एवं निराधार है।
श्री बादशाह सिंह ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री, सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 की नीतियों एवं विचारधारा में पूरी आस्था व विश्वास रखते हैं और वे पार्टी के एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। श्री सिंह ने कहा कि उनके समर्थक पूरे जोश से विकास कार्यों में सहयोग दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। उनके वक्तव्य को मीडिया ने गलत ढंग से प्रस्तुत किया है।
श्रम मंत्री ने आगे कहा कि जहां तक बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सवाल है, सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ही मात्र ऐसी सरकार है जिसने अपने सीमित संसाधनों से बुन्देलखण्ड क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करने तथा बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए जहां एक ओर ठोस निर्णय लिये है वहीं दूसरी ओर उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया है।
लखनऊ 13 अगस्त, 2011ः प्रताप परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी,,सदस्यगण तथा क्षत्रिय समाज के लोग दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे झण्डारोहण करेंगे तथा अपना स्थापना दिवस मनाएंगे इस अवसर पर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद किया जायेगा। कार्यक्रम प्रताप भवन, परिसर शक्ति नगर, फैजाबाद रोड निकट कुकरैल पुल लखनऊ मे संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुधाकर सिंह जी (आई0 ए0 एस0, सेवानिवृत्त) करेंगे। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें।
परिषद के महासचिव व कार्यक्रम के संचालक, श्री जयद्रथ सिंह गौर ने प्रदेश के सभी क्षत्रिय समाज के लोगों का आवाहन किया है कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाकर क्षत्रिय समाज को संगठित और सशक्त बनाने मे हमारा सहयोग करें।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर श्री संतराम सिंह चैहान, वरिष्ठ सदस्य श्री अंगद सिंह ,कार्यालय मंत्री श्री यू बी सिंह, संस्थापक सदस्य ठाकुर ए के सिंह एवं वी पी सिंह द्वारा क्षत्रिय समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा व उनके कल्याण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com