भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के निरन्तर पुनरीक्षण एंव आगामी 25 अगस्त तक घर-घर सत्यापन का कार्य के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एंव तहसीलदारों साथ समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में घर-घर सत्यापन के दौरान पुनरीक्षण मे अपमार्जित हुए मतदाताओं के शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया,पुनरीक्षण में परिवर्तन की भी संख्या कम होने के कारण उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अकिंत होने से न छूट पाये। सुपरवाइजरों की माइनीटरिंग करें और किसी भी प्रकार कठिनाईयों का निस्तारण तुरन्त करें। तहसीलदार जयसिहपुर द्वारा अवगत कराया गया कि परिवर्धन,अपमार्जन,सन्शोधन तथा पहचान पत्र बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है। जिस पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा. पिंकी जोवेल द्वारा बेण्डर को अतिरिक्त कम्प्यूटर सहित आपरेटर लगवाकर प्रतिदिन के कार्यो को सम्पादित कराये जाने हेतु ठेकेदार को नोटिस जारी किये जाने एवं बुलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बूथ लेविल आफीसर के बैंक खाता संख्या एकत्र किये जाने के सम्बन्ध मंे जानकारी की गयी और निर्देशित किया गया कि बी.एल.ओं के 1000 प्रति बी.एल.ओं की दर से जो धन राशि जनपद हेतु आवंटित की गयी है। उसे बीएलओ के खाते में जमा कराया जाय और कहा कि किसी भी सिफ्टेड मतदाता का नाम अपमार्जित किये के पूर्व उस पर नियमानुसार नोटिस जारी कर सुनवाई करते हुए निर्वाचक रजिष्टीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिष्टीकरण अधिकारी के आदेश के उपरान्त ही कार्यवाही की जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com