बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि जनपद बुलन्दशहर के डिबाई विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान बी0एस0पी0 विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को आज सपा में शामिल होने पर पार्टी दल बदल विरोधी कानून के तहत उनको आयोग्य घोषित करने के लिये विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शीघ्र ही याचिका दायर करेगी।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि श्री गुड्डू पंडित को लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने पूर्व मंे ही उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया था और आगामी विधानसभा के आम चुनाव के लिये उनका टिकट भी काट दिया था।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जब श्री पंडित बी0एस0पी0 में शामिल हुए थे तो उन्होंनंे कहा था कि उन्हें सुधरने का मौका दिया जाये और वह बी0एस0पी0 की नीतियों एवं विचारधारा के अनुसार आचरण करेंगे, लेकिन वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे। उन पर 15 आपराधिक मुकदमें दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान उन्हें मतदाताओं का अपहरण करने का दोषी पाया गया था, जिस पर बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया था और उन्हें रासुका के तहत निरूद्ध करके जेल भेजा गया था। इस तरह श्री गुड्डू पंडित का एक लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 समय-समय पर उन्हें चेतावनी देती रही कि वह अपने आचरण में सुधार लायें और आपराधिक गतिविधियों से पूरी तरह नाता तोड़ लें, क्योंकि बी0एस0पी0 में इस तरह के लोगों के लिये कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 कानून द्वारा कानून का राज के सिद्धांत में विश्वास रखती है और उसकी निगाह मेें अपराधी सिर्फ अपराधी है।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री गुड्डू पंडित अब सही जगह चले गये हैं, क्योंकि वहां ऐसे लोगों की बहुतायत है और उन्हें खुला संरक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत बी0एस0पी0 का कोई भी छोटा-बड़ा पदाधिकारी किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है या कानून अपने हाथ में लेता है, तो पार्टी उसे दंडित कराने में जरा भी संकोच नहीं करती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com