सपा के परिवारवाद से त्रस्त होकर विधायकों ने पार्टी छोड़ी
समाजवादी पार्टी को पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों तथा कमजोर वर्गों से कोई लेना-देना नहीं
समाजवादी पार्टी की जन विरोधी नीतियों और परिवारवाद से त्रस्त होकर आज सपा के छः वर्तमान विधायकों ने बी0एस0पी0 की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन विधायकों में श्री सर्वेश सिंह सीपू विधानसभा क्षेत्र सगड़ी आजमगढ़; श्री सुल्तान बेग विधानसभा क्षेत्र कांवर बरेली; श्री अशोक कुमार सिंह चन्देल विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर, जनपद हमीरपुर; श्री सन्दीप अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद; श्री सुन्दर लाल लोधी विधानसभा क्षेत्र हड़हा उन्नाव तथा श्री सूरज सिंह शाक्य विधानसभा क्षेत्र सकीट एटा/कांशीराम नगर शामिल हैं।
बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के अवसर पर इन विधायकों ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। सपा में भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के वर्चस्व के चलते विधायकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इससे आजिज आकर हम लोगों ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने का निर्णय लिया। इन लोगों का यह भी कहना था कि समाजवादी पार्टी को दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों तथा समाज के कमजोर वर्गों से कोई लेना देना नहीं है।
विधायकों ने यह भी कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी हैं। इसलिए बी0एस0पी0 की नीतियों एवं कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुए हम सब लोगों ने बी0एस0पी0 में शामिल होने का निर्णय लिया।
विधायकों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही देश की ऐसी इकलौती पार्टी है, जिसने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों का पूरा-पूरा ध्यान रखा है। इन विधायकों ने कहा कि सपा की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर सपा विधायकों में भारी असन्तोष है, जिसकी वजह से सपा से भारी संख्या में लोग बी0एस0पी0 ज्वाइन करना चाहते हैं।
इस मौके पर बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री लालजी वर्मा मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com