मण्डलायुक्त की स्कूल प्रबन्धकों से सहयोग की अपील
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने विद्यालय संचालको-प्रबन्धको से कहा है कि माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों तथा छात्रों को सस्ता और सुरक्षित यातायात साधन सुलभ कराने हेतु बसों के संचालन को प्रोत्साहित करें। स्कूलों द्वारा बसों के संचालन से नगर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आयेगा। उन्होंने आर.टी.ओ. को निर्देश दिये कि यातायात सलाहकार समिति में स्कूल एसोसियेशन के पदाधिकारियों को भी सम्मिलित कर लें।
मण्डलायुक्त ने आज कमिश्नरी सभागार में स्कूलों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समन्वय बैठक को सम्बोन्धित कर रहे थे। उन्होंने प्रबन्धको को प्रेरित करते हुए कहा कि बस एक सस्ता, सुरक्षित और बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रबन्धक अपने स्कूल के लिए प्राइवेट बस या रोडवेज की बसों का अपनी सुविधानुसार विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने आर0एम0 रोडवेज को निर्देश दिये कि बसें समय से संचालित हो और दरें भी मार्केट फ्रेडली रखें।
स्कूल प्रबन्धकों द्वारा स्कूल बसों के लिए सी0एन0जी0 की व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने ग्रीन गैस के प्रबन्धक को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्रीन गैस के प्रतिनिधि ने बताया कि एक नया सी0एन0जी0 स्टेशन 10 सितम्बर से प्रारम्भ हो जायेगा।
उन्होंने प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों मे अभी बसें नही हैं वे प्रथम चरण में प्रयोग के रूप में एक या दो बसों से शुरूवात करें। उन्होंनें सचेत किया कि किसी को भी मासूम बच्चों की जिन्दगी से खिलवाड करने नही दिया जायेगा।
बैठक में स्कूलों में 05 दिन कार्य दिवस शिक्षण किये जाने पर भी चर्चा हुई । माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमानुसार एक वर्ष में 220 दिन स्कूल खुलना अनिवार्य है। सभी प्रबन्धकों ने स्थानीय अवकाश के दिनों में कटौती की मांग की। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रबन्धकगण, परिवहन, पुलिस, शिक्षा तथा जिला प्रशासन आदि के अधिकारी समन्वय बैठक कर लें ताकि 16 अगस्त को पुनः बैठक में अन्तिम रूप दिया जा सके।
मण्डलायुक्त ने शिक्षण में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने ध्यान दिलाया कि स्कूलों द्वारा स्पोर्ट फीस ली जा रही है। अतः खेल गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि एकलव्य स्टेडियम के कलैण्डर आफ स्पोर्टस को जिला प्रशासन की बेबसाइट पर भी डालें।
उन्होंने बताया कि रोडवेज द्वारा मान्युमेन्ट सिटी टूर प्रारम्भ किया गया है। बसें कैन्ट स्टेशन से फतेहपुर सीकरी, किला और ताजमहल का भ्रमण कराती है। स्कूल भी अवकाश के दिनो में या अपनी सुविधानुसार छात्र भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज ने परिवहन निगम द्वारा स्कूल बसों के संचालन की व्यवस्थाओं नियमों और प्रस्तावित दरों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण कुमार, आर.टी.ओ. वी.के. सोनकिया व विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक(नगर) मण्डलीय उप निदेशक (शिक्षा) जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, एवं विभिन्न स्कूलों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com