उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर ने कल से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र के सुचारू एवं शंातिपूर्ण ढंग से संचालन के लिये सभी राजनैतिक दलो के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने आज विधान भवन में आहूत एक बैठक में सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से संसदीय परम्पराओं के अनुसार सदन को चलाने में सहयोग प्रदान करने का भी अनुरोध किया।
इस मौके पर माननीया मुख्यमंत्री एवं नेता सदन सुश्री मायावती जी ने विधानसभा अध्यक्ष को सत्तारूढ़ दल की ओर से सदन को सुचारू रूप से संचालन में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतिपक्ष सदन के सुव्यवस्थित संचालन में रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में स्वस्थ चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा कई ऐसी जानकारियां उपलब्ध करायी जाती हैं जो सरकार को निर्णय लेने में काफी उपयोगी सिद्ध होती हैं।
बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के श्री अम्बिका चैधरी, कांग्रेस पार्टी के श्री प्रमोद तिवारी तथा राष्ट्रीय लोक दल के श्री कौकब हमीद ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन के शांतिपूर्ण संचालन में अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, श्री लालजी वर्मा एवं श्री इन्द्रजीत सरोज भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com