मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मंत्री श्री नकुल दुबे ने गौतमबुद्धनगर के मनोरंजन कर अधिकारी को जुलाई माह में सर्वाधिक मासिक राजस्व अर्जित करने के लिये प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक में सर्वश्रेष्ठ राजस्व अर्जित करने वाले जनपदीय अधिकारी को प्रत्येक माह प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा और सबसे अधिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी को वर्ष के अंत में विशेष प्रविष्टि देकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री दुबे आज मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि बकाया मनोरंजन कर राजस्व की वसूली में तेजी लाई जाये। उन्होंने मेरठ जिले में बकाया वसूली की धनराशि में भिन्नता पाये जाने की दशा में वहां का विशेष आडिट कराने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा विभागीय अधिकारी बकाया वसूली का आगणन कर सम्बन्धित को बकाया भुगतान हेतु नोटिस जारी करे। यदि नोटिस अवधि बीतने के बाद भी यदि बकायेदार द्वारा मनोरंजन कर की धनराशि जमा नहीं की जाता है तो आर0सी0 जारी कराकर वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले के सबसे बड़े बकायेदार का मामला सम्बन्धित जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने केबिल आपरेटर्स के लिये लागू समाधान योजना को अंगीकार करने के लिये आपरेटर्स को प्रोत्साहित करने पर बल दिया तथा यह निर्देश दिये कि जहां यह योजना अंगीकृत नहीं की गयी है, वहां केबिल कनेक्शन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com