वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री श्री नकुल दुबे ने आज आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में वाणिज्य कर संग्रह की मासिक सर्वेश्रेष्ठ राजस्व जोन चल वैजयन्ती बरेली जोन को प्रदान की। जुलाई माह में बरेली जोन में वाणिज्य कर संग्रह में प्रदेश में सर्वेश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। बैठक में बरेली जोन द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों, जुलाई माह में विभिन्न जोनों में किये गये अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
वाणिज्य कर मंत्री ने प्रदेश में फर्जी फर्मों के माध्यम से हो रहे करापवंचन रोकने के लिये कड़े उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में टिन नम्बर की जांच करायी जाये, जिसके अनुश्रवण व्यवस्था मुख्यालय से की जाये। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये कि जिन जोनों में 90 प्रतिशत से कम मासिक लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है, वे बैकलाग पूरा करते हुए अगले माह में अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करंे।
बैठक में बताया गया कि आलोच्य वर्ष 2011-12 के जुलाई माह में 2,524.66 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रह हुआ, जो गत् वर्ष संग्रह किये गये राजस्व रूपया 2,098.64 करोड़ रूपये से 426.02 करोड़ रूपये अधिक है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में जुलाई माह तक कुल 8,457.52 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया, जो गत् वर्ष इसी अवधि में अर्जित राजस्व 6,934.06 करोड़ रूपये से 1,145.56 करोड़ रूपये अधिक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com