सपा की जन विरोधी नीतियों एवं परिवारवाद से त्रस्त होकर
भारी संख्या में लोग बी0एस0पी0 में शामिल होने की कतार में
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव कोे उनके गढ़ में सेंध लगाकर बहुजन समाज पार्टी ने करारा झटका दिया है। जब श्री यादव के मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली किश्नी (सुरक्षित) विधान सभा सीट की सपा एम0एल0ए0 कु0 संध्या कठेरिया ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी बी0एस0पी0 की सदस्यता ग्रहण की।
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कु0 संध्या कठेरिया दो बार सपा के टिकट पर किश्नी विधानसभा सीट से एम0एल0ए0 निर्वाचित हुई थीं।
बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के अवसर पर कु0 संध्या कठेरिया ने कहा कि उन्होंने सपा की जन विरोधी नीतियों और परिवारवाद से त्रस्त होकर सपा से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के नेतृत्व को दलितों व समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह समाजवादी पार्टी में घुटन महसूस कर रहीं थीं।
कु0 संध्या कठेरिया ने कहा कि बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है। देश की इकलौती पार्टी है, जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसलिए उन्होंने बी0एस0पी0 की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए इसे ज्वाइन करने का निर्णय लिया है। कु0 संध्या कठेरिया ने कहा कि जल्दी ही सपा से भारी संख्या में लोग बी0एस0पी0 में शामिल होंगे।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री श्री लालजी वर्मा तथा परिवहन मंत्री श्री रामअचल राजभर भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com