भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा बसपा सरकार व पूर्ववर्ती की सपा सरकार के कार्यकाल में हुई रूपयों की बंदरबाट से घाघरा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों गांववासी जल समाधि के मुहाने पर आ गए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि चरसड़ी तटबंध के निर्माण एवं अनुरक्षण के नाम पर लाखों करोड़ों रूपए की हेराफेरी करने वाली सपा-बसपा की सरकारें बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा के लिए दोषी हैं। श्री पाठक ने कहा घाघरा की धारा के बीच तटबंध क्यों बनाया गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा के लिए पूववर्ती सपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सपा सरकार में चरसड़ी तटबंध के निर्माण में कई बड़े घपले व घोटालों को अंजाम दिया गया। चरसड़ी तटबंध के निर्माण के लिए गठित की गई समिति द्वारा तटबंध के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल के बजाय सपा सरकार के कददावर मंत्री के दबाव में नदी की तरफ दो से ढाई किमी0 अन्दर की ओर तटबंध का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि सपा सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री ने एक बड़े भू-भाग को बचाने के लिए सपा सरकार ने हजारों नागरिकों को मौत के मुंह में धकेलने से भी गुरेज नहीं किया। तटबंध के निर्माण में न सिर्फ मानकों की अनदेखी की गई बल्कि बाढ़ से सुरक्षा के नाम पर कई घोटालों को भी अंजाम दिया गया।
श्री पाठक ने कहा कि मौजूदा बसपा सरकार के कद्ावर नेता व सिंचाई मंत्री ने चरसड़ी बांॅध को सिर्फ आय के स्रोत के रूप में देखा। यही कारण रहा कि बसपा सरकार के गठन के साथ ही 14 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुए चरसड़ी तटबंध के अनुरक्षण के नाम पर निर्माण लागत से कई गुना अधिक धन खर्च कर कमीशनखोरी में रूपयों की बंदरबाॅंट की गई।
श्री पाठक ने मुख्यमंत्री पर चरसड़ी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बेहतर होता मुख्यमंत्री स्वयं बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के दुख दर्द को समझती। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा इस बात की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आंंिखर किन लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चरसड़ी तटबंध का निर्माण स्थल बदला और इसके लिए कौन दोषी है ? साथ ही अनुरक्षण आदि के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च होने के बावजूद बाॅंध क्योें टूटा ? श्री पाठक ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की कि बाढ़ पीड़ितों से राहत पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर राहत कार्य चलाएं एवं बाढ़ पीड़ितों को स्वास्थ्य सेवाएं एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com