भारतीय जनता पार्टी इसी माह में सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प सम्मेलन करेगी। भाजपा को चुनावों में विजय दिलाने के संकल्प के साथ शुरू होने वाले इन सम्मेलन की शुरूआत 7 अगस्त को झांसी से उमा श्री भारती जी करंेगी।
भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा की भाजपा नेतृत्व ने आज आगरा में क्षेत्रीय बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा की। इसके पूर्व में 29 जुलाई को वाराणसी, 30 जुलाई को गोरखपुर, 31 जुलाइ्र को लखनऊ (अवध), 1 अगस्त को मेरठ (पश्चिम), 2 अगस्त को कानपुर में क्षेत्रीय बैठकें करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई।
उन्होने बताया कि इन क्षेत्रीय बैठकों में पूरे प्रदेश में चल रहे विजय वाहिनी के प्रशिक्षण सम्मेलनों की समीक्षा की गयी। प्रदेश के 76 जनपदों में सम्पन्न हो चुके विजय वाहिनी सम्मेलन पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष बचे जनपदों में 7 अगस्त तक सम्मेलन पूरे किए जाने पर जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने विजय वाहिनी के गठन में समाज के सभी वर्गो को समेटते हुए मजबूत इकाई के गठन पर बल दिया। जिलों-जिलों चल रही चुनावी तैयारियों और राजनैतिक परिस्थितियों की भी चर्चा की गई।
श्री पाठक ने बताया कि इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, नेता विधान मण्डल दल ओमप्रकाश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, महामंत्री संगठन राकेश जैन, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, विन्ध्यवासिनी कुमार, विनोद पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री क्षेत्र समिति के अध्यक्ष और मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com