वैश्य स्वाभिमान परिवार द्वारा आज हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड स्थित कार्यालय पर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 125वीं जयन्ती मनाई गयी। वैश्य स्वाभिमान परिवार के मुखिया डा. नीरज बोरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वैश्य उपवर्ग के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रकवि को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि देश का अतीत, वर्तमान और भविष्य का जो चित्रण राष्ट्रकवि मैथिलिशरण गुप्त को ‘भारत-भारती’ में किया है, वह अद्वितीय है। उनके काव्य में राष्ट्रीय चेतना, धार्मिक भावना और मानवीय उत्थान प्रतिविम्बित है, जो न केवल वैश्य समाज अपितु प्रत्येक देशवासी के हृदय में सहज रूप से विद्यमान है। उन्होंने कहा कि पवित्रता, नैतिकता और परम्परागत मानवीय सम्बन्धों की रक्षा है। गुप्त जी के काव्य के मुख्य बिन्दु थे, जो पंचवटी से लेकर जयद्रथ वध, यशोधरा और साकेत तक में उभरकर सामने आये।
इस अवसर पर सर्वश्री महेश प्रसाद साहू, दिलीप साहू, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, अमरनाथ अग्रवाल, डा. अनिल गुप्ता, डा. भोलानाथ गुप्ता, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सर्व वैश्य फाउण्डेशन के अध्यक्ष सतीश चन्द गुप्ता, वैश्य उपवर्गी संगठन के अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ‘बबुआ’, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिन्स’, रवि प्रकाश गुप्ता सहित विभिन्न वैश्य उपवर्गों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रकवि को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com