अनावश्यक अपव्यय से बचने हेतु विभाग आपसी समन्वय कर ध्यान दें
भीमनगरी आयोजन की वेबसाइट शीघ्र तैयार होगी
उद्यान मंत्री श्री नरायण सिंह की अध्यक्षता में आज सरकिट हाउस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और भीमनगरी समारोह आयोजन समिति की समन्वय बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची पर व्यापक विचार विमर्श कर कार्य योजना को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में प्रस्तावित कार्यों के आंगणन अविलम्ब तैयार कराने के निर्देश दिये ताकि तदनुसार विभाग धनराशि की मांग कर सके।
उद्यान मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पहले सीवर, पेयजल पाइप लाइन, खम्बे लगाने आदि कार्य करायें तत्पश्चात सडक आदि के कार्य करें। जिससे कि विकास कार्यों के लिए सडक आदि बनने के बाद पुनः तोडने की जरूरत न पडे और अनावश्यक अपव्यय न हो। उन्होंने जगनेर रोड पर बनाये जा रहे नाले के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस बार 17 वीं भीमनगरी का आयोजन 15, 16, एवं 17 अपै्रल, 2011 को धनौली खेरिया मोड,जगनेर रोड पर किया जायेगा इस क्षेत्र में धनौली, नगला खेमा, नगला बुद्धा, नगला भगत, लक्ष्मनपुरी, मुल्ला की प्याऊ, नगला कल्यानपुर, न0 शंकरलाल, दयालनगर, न0 हनुमान, कर्मवाीर नगर, सत्यनगर, गौतमबुद्ध नगर, नगला विकास नगर,पुरम, कन्चतपुर, नगला लेखराज, नगला मस्जिद, नगला कारे, अजीजपुर, राजनगर, सूर्यनगर न0 उनधा, टपरा, न0 आनंन्दी, अभयपुरा, सिरौली, न0 खेरिया, नरीपुरा, भीमनगर, न0 नन्दा, चन्द्रबिहार कालोनी, आदि सम्मिलित हैं।
इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु सीवर लाइन, पेयजल, नाली, खंडजा, सडक, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, सामुदायिक भवन, विद्युत व्यवस्था आदि पर कार्य योजना बनाई गई है।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास हेतु निर्माण कार्यों के साथ साथ लाभार्थीपरक योजनाओं से सन्तृप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीमनगरी आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी के सहयोग से कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र का नक्शा भी बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष भीमनगरी समारोह की बेवसाइट बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें गत वर्षों के फोटोग्राफ, ऐतिहासिक संदर्भ इस वर्ष के प्रस्तावित कार्यों का विवरण आदि अपलोड किया जायेंगा। इस वेबसाइट पर क्षेत्र के स्वरूप परिवर्तन की स्थिति स्पष्ट रहेगी कि कार्य से पहले की स्थिति और कार्यों के बाद की स्थिति भी प्रदर्शित होगी।
बैठक में देवी प्रसाद आजाद, करतार सिंह भारतीय, भरत सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, डा0 स्वदेश कुमार (विरू सुमन), अवधेश सिंह, सोमदत्त पिप्पल, भरत लाल सागर, डा0 रामबाबू हरित आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामआसरे, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, एस0डी0एम0 सदर अनिल कुमार एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com