पूर्व सचिव बना सौदागर
कृषि मण्डी अमहट मंे व्यापरियों के मुखिया कहे जाने वाले सचिव ही जब गरीबों का दोहन करने पर उतर आये तो लगता है कि सरकार की उपलब्धियों को गिनाने वाली माया सरकार अधर में डूबती जा रही है। अधिकारी, विभाग के नाम पर पैसा इकठ्ठा कर अपने जीवन को सवंारने में जुट गये हैं। व्यापारियों से छलावा कर लाइसेन्स बनवाने के नाम पर लाखों रूपया लेकर चम्पत रहे पूर्व सचिव का कृत्य जनता के सामने आ खड़ा हुआ है।
उक्त बातें मण्डी अमहट व्यापारी के अध्यक्ष मो. शमीम ने अपने सहयोगी व्यापारी की आवाज को उठाते हुए मीडिया केा बताया कि पूर्व में रहे मण्डी सचिव आर.के.शर्मा द्वारा दूकान आवंटन, नवीनीकरण व नये लाइसेन्स बनाने के लिये व्यापारियों के साथ छल कर लाखों रूपया लेकर चम्पत हो गया। जिससे मण्डी के दर्जनों व्यापारी लालू ट्रेडिंग कम्पनी, संाई टेªडिग कम्पनी,नईम कम्पनी आदि के मालिकांे ने खुला आरोप लगाते हुए बताया कि लाइसेन्स बनवाने के नाम पर पूर्व मण्डी सचिव ने 10 से 20 हजार रूपया लोगांे से ले लिया और कहा कि एसडीएम अभी बाहर गये हैं आने के तुरन्त बाद कार्य हो जायेगा। परन्तु वर्षो बीत जाने के बाद मामले को संज्ञान में न लेकर, लाइसेन्स का पूरा पैसा हजम करके रिटायर्ड होकर यहाॅॅ से चला गया। फोन से सम्पर्क करने पर जबाब मिलता है कि आने पर काम करवा दूॅगा। मण्डी के लाइसेन्सी श्रवण विश्वकर्मा ने मीडिया से मुलाकात कर बताया कि पूर्व सचिव मेरे द्वारा 20 हजार रूपया लेकर पूरे कागजात के साथ जमा करवाया गया। कई बार पूछने पर कार्य होने का आश्वासन पूर्व मण्डी सचिव द्वारा दिया जाता रहा। इसी तरह कई व्यापारी छलावा करने वाला सचिव का शिकार हुए है, जो पैसा लेकर लाखांे रूपया भाग खड़ा हुआ है। अपने पद पर रहकर गैर कमाई करने वाला सचिव के ऊपर मण्डी के दर्जनांे व्यापारी लामबन्द होकर प्रशासन का ध्यान केन्द्रित कराते हुए पैसा वापस कराने की बात करते हुए प्रशासन से मांग की है। जानकारी बावत पूर्व मण्डी सचिव श्री शर्मा से जब फोन पर बात किया गया तो मामले को टालते हुए कहा कि जो भी कार्य मेरे द्वारा करवाने के लिए लिया गया था, वह सब पूरा कर फाइल दाखिल दफ्तर कर रिटायर्ड हो गया हूंॅॅ,मेरा अब किसी भी काम से कोई लेना देना नही है। पुनः इस सम्बन्ध में मीडिया ने जब पूर्व सचिव के कारनामें केा मण्डी सचिव से जानकारी चाही तो सम्पर्क न हो सका जिससे व्यापारियो में रोष है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com