डाॅ0 बी0पी0 सिंह व डाॅ0 आर्या के प्रकरण को सी0बी0आई0 से विवेचना कराने का मुख्य उद्देश्य सच को सामने लाना है
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी द्वारा लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी (परिवार कल्याण), डाॅ0 बी0पी0 सिंह व डाॅ0 विनोद कुमार आर्या की हत्या से जुड़े मामलों को सी0बी0आई0 को अग्रेतर (थ्नतजीमत) विवेचना हेतु सौपे जाने के निर्णय और मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ पीठ द्वारा आज इस मामले में पारित आदेश का स्वागत किया है।
श्री मौर्य ने अपने बयान में कहा है कि इस निर्णय से माननीया मुख्यमंत्री जी की अपराधों एवं अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही की प्रतिबद्धता साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय ने डाॅ0 बी0पी0 सिंह तथा डाॅ0 आर्या के मामलों को सी0बी0आई0 को सौपे जाने के राज्य सरकार के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए इन मामलों में सी0बी0आई0 द्वारा विवेचना कराने के आदेश दिए गए हैं।
बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि यद्यपि डाॅ0 बी0पी0 सिंह तथा डाॅ0 आर्या के मामलों में राज्य सरकार की पुलिस द्वारा विवेचनापूर्ण करने के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था। फिर भी माननीया मुख्यमंत्री जी ने पारदर्शिता प्रदर्शित करते हुए सच को पूरी तरह सामने लाने के लिए सी0बी0आई0 को विवेचना हेतु दिनांक 21 जुलाई, 2011 को संदर्भित कर दिया था।
श्री मौर्य ने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 की सरकार ने अपराधियों के प्रति कभी भी कोई रियायत नहीं दिखाई है और कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा है, चाहे वह कितना ही शक्तिशाली या प्रभावशाली क्यों न हो। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट मत है कि अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। डाॅ0 बी0पी0 सिंह व डाॅ0 आर्या के मामलों को सी0बी0आई0 को सौप कर असली अपराधियों को सामने लाना इसी उद्देश्य की बानगी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com