-9 राज्यों के 30 शहरों में चला सफाई व हरियाली अभियान-
लगभग 9,700 कि.ग्रा. कचरा साफ किया गया; 7,200 से ज्यादा पौधे लगाए गए; करीबन 13,000 पौधे बांटे गए
ऽ 119 ईज़ीडे व ईज़ीडे मार्केट स्टोर्स के 800 कर्मचारियों और 2100 उपभोक्ताओं ने इस मुहिम में हिस्सा लिया
ऽ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व पंजाब में 30 शहरों में यह अभियान चला
भारती रिटेल द्वारा संचालित ईज़ीडे मार्केट व ईज़ीडे स्टोर्स के कर्मचारियों और उपभोक्ताओं ने मिल कर यह दर्शाया की नागरिक समुदाय कैसे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आकर काम कर सकता है। ’स्वच्छ व हरित पर्यावरण’ अभियान के अंतर्गत भारत के 30 शहरों में इन लोगों ने स्टोर के आस पास के इलाके को साफ करने और हरा भरा बनाने के लिए स्वैच्छिक सेवाएं दीं।
स्वच्छता व हरियाली हेतु की गईं ये गतिविधियां ’’समुदाय का स्टोर’’ पहल का हिस्सा हैं जो कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व पंजाब में आयोजित हुईं। ईज़ीडे के कर्मचारियों और उपभोक्ताओं ने एक महत्वपूर्ण जरूरत पर प्रतिक्रिया दी ताकि पर्यावरण को बचाने के लिए सर्वोत्तम तरीकों को अपनाया जाए और उन्हें समर्थन मिले तथा इसके लिए ईज़ीडे ने अपनी इस मुहिम को सारे देश में चलाया।
119 ईज़ीडे मार्केट और ईज़ीडे स्टोर्स के 800 कर्मचारियों व 2100 उपभोक्ताओं ने 9 राज्यों के 30 शहरों में सफाई व हरियाली का काम किया। इस दौरान पर्यावरण को स्वच्छ व स्थायी बनाने के उद्देश्य से 9,700 किलोग्राम कचरे को साफ किया गया। इसके साथ ही ईज़ीडे स्टोर्स के 2,900 कर्मचारियों व उपभोक्ताओं ने 7,200 से ज्यादा पौधे भी लगाए। कर्मचारियों व उपभोक्ताओं द्वारा चलाया गया यह अभियान कंपनी के इस फलसफे के मुताबिक है कि ईज़ीडे स्टोर्स के परे जा कर भी अपने ग्राहकों की सेवा की जाए और चिरस्थायी पर्यावरण हेतु समाज के साथ मिलकर काम किया जाए। भावी पीढ़ी के बीच पर्यावरण को सहेजने की जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से लगभग 13,000 पौधे भी वितरित किए गए।
इस अभियान के बारे में भारती रिटेल के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर श्री ऐंड्रयू लीवरमोर ने कहा, ’’एक और अहम पहल के तहत भारती रिटेल ईज़ीडे मार्केट और ईज़ीडे स्टोर्स ने ’समुदाय का स्टोर’ होने का समर्पण दर्शाया है। सफाई व हरियाली के इस अभियान में हमारे उपभोक्ताओं का समर्थन व सहयोग बेहद महत्व का रहा है क्यों कि हम दोनों ही चाहते हैं कि लोग धन और पर्यावरण को बचाते हुए बेहतर जीवन जिऐं।’’
’स्वच्छता व हरियाली’ अभियान का विवरण इस प्रकार हैः
ऽ दिल्ली में 108 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 1950 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 310 पौधे लगाए
ऽ उत्तर प्रदेश में 133 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 3490 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 858 पौधे लगाए
ऽ उत्तराखंड में 70 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 560 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 370 पौधे लगाए
ऽ हरियाणा में 246 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 1700 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 1625 पौधे लगाए
ऽ कर्नाटक में 30 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 500 कि.ग्रा. कचरा साफ किया
ऽ राजस्थान में 50 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 575 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 155 पौधे लगाए
ऽ छत्तीसगढ़ में 25 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 100 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 60 पौधे लगाए
ऽ मध्य प्रदेश में 30 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 200 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 66 पौधे लगाए
ऽ पंजाब में 90 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवाएं दी, 620 कि.ग्रा. कचरा साफ किया और 3785 पौधे लगाए
ईज़ीडे मार्केट स्टोर और ईज़ीडे स्टोर के कर्मचारी भारत के लोगों और समाज की सेवा करने के लिए आगे भी ऐसी ही पहल करते रहेंगे।
ईज़ीडे एवं ईज़ीडे मार्केट के बारे में-
ईज़ीडे एवं ईज़ीडे मार्केट स्टोर्स की स्वामी एवं संचालक भारती रिटेल है, जो कि भारत के अग्रणी व्यापार समूहों में से एक भारती ऐंटरप्राइसिस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली तथा जम्मू-कश्मीर में 127 से अधिक ’ईज़ीडे’ नेबरहुड स्टोर्स लांच किए हैं और पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कर्नाटक में ’ईज़ीडे मार्केट’ नाम से 11 काॅम्पैक्ट हाइपरमार्केट भी लांच किए हैं। ईज़ीडे और ईज़ीडे मार्केट स्टोर्स का वादा है- ’’सबसे कम दाम, हर दिन’’ और ऐवरीडे लो प्राइसिस (म्क्स्च्) यानी हर दिन कम कीमतों पर व्यापक किस्म के उत्पाद मुहैया कराते हैं। दूसरों स्टोर्स के मुकाबले यहां से मासिक खरीददारी करने पर 3 से 5 प्रतिशत खर्च कम होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com