भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक कलराज मिश्र ने कहा कि बस्ती में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक बी0डी0ओझा की हत्या पुलिस प्रशासन की लापरवाही व बसपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था का ही परिणाम है।
श्री मिश्र आज शोक संतप्त ओझा परिवार से मिलने बस्ती स्थिति उनके आवास पर गए। उन्होंने श्री ओझा की हत्या को सामाजिक हानि बताते हुए कहा कि यह पार्टी की बहुत बड़ी क्षति है। श्री ओझा कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता थे। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।
उन्होंने बसपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है। श्री वी0डी0 ओझा की हत्या में शहर कोतवाली के विरूद्ध कार्रवाई के मांग करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि यह तो बानगी है दरअसल पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़े हैं। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस या तो सत्ताधारियों के इशारे पर मौन हो जा रही है अथवा कहीं-कहीं तो सहयोगी की भूमिका में नजर आ रही है। जर्जर कानून व्यवस्था ही बसपा सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। ऐसी सरकार को शासन में बने रहने का कोई हक नहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com