राज्य सरकार के इस निर्णय से कृषि उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि होगी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में बायोपेस्टीसाइड्स, बायोएजेन्ट्स, इकोफ्रैण्डली एवं बीज शोधक रसायनों पर वर्ष 2011-12 हेतु अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से कृषि उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि होगी।
मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लघु एवं सीमान्त कृषकों (कुल लाभार्थियों का 30 प्रतिशत महिलाएं) को बायोपेस्टीसाइड्स/ बायोएजेन्ट्स पर 90 प्रतिशत तथा इकोफ्रैण्डली रसायन पर 50 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य होगा। अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों (कुल लाभार्थियों का 30 प्रतिशत महिलाएं) को बायोपेस्टीसाइड्स/बायोएजेन्ट्स पर 90 प्रतिशत तथा इकोफ्रैण्डली रसायन पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसी प्रकार बीज शोधक रसायनों पर कृषकों को, जिसमें 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति (कुल लाभार्थियों का 30 प्रतिशत महिलाएं) हों, को 90 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन तथा उत्पादक में ठहराव परिलक्षित होने की दशा में प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या का भरण-पोषण सुनिश्चित करने के लिये कीट/रोग नियंत्रक के सम्बन्ध में नयी तकनीक की जानकारी किसानों को दिया जाना जरूरी है, ताकि फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में अपेक्षित वृद्धि हो सके। इसके दृष्टिगत कृषि उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि हेतु 11वीं पंचवर्षीय योजना में कीट/रोग नियंत्रक की नयी तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से प्रदेश के कृषि उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com