जनपद में विकास के लिए सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी योजनाएं एवं विकास की जानकारी से पत्रकारों को जिला प्रशासन देने में कोई रूचि नहीं दिखता है। समीक्षा बैठक की भी कोई जानकारी पत्रकारों को नहीं दी जाती है।पिछले दो सालों से यह सिस्टम गड़बड़ा गया है। पूर्व में जब जनपद के जिलाधिकारी विशाल राय थे तब से जिले के विकास के लिए बनाई गयी कार्य योजना एवं प्रति माह होने वाली बैठक की सूचना पत्रकारों को देना बन्द सा हो गया। पर्व जिलाधिकारी ने तो जनपद में अपने आगमन के बाद होने वाली प्रेस वार्ता भी नहीं की थी। एक बार जब पूर्व डीएम से मिला गया और यह शिकायत उनसे की गयी तो उन्होनें कहा कि हमंे तो पंे्रस वार्ता के लिए बताया ही नहीं गया। जिले की प्रति माह समीक्षा बैठक में बाकायदा प्रत्रकारों को भी बुलाया जाता था तथा प्रेसवार्ता के विषय की पूरी जानकारी पूर्व में ही दे दी जाती थी, जिससे पत्रकार भी सम्बन्धित विषयों की जानकारी तथा उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते थे।ं जिस विभाग की कमी निकलती थी प्रतिकूल प्रविष्टी भी वही ंहीं दे दी जाती थी। पर अब यह सब सपना सा लगता है। जिले की आला मुखिया को उनके मातहत शायद यहाॅ की परम्परा को नहीं बताए हैं या यह मीडिया को प्रशासिनिक गतिविधियों से दूर रखने की विभागीय शाजिस ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com