बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने डा0 विनोद कुमार आर्या तथा डा0 बी0पी0सिंह की हत्या तथा लखनऊ के सी0एम0ओ0 परिवार कल्याण के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमिताओं के मामलों की अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को सौपे जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार के निर्णय पर विरोधी पार्टियों द्वारा की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुराग्रह से ग्रस्त विपक्षी पार्टियों को बी0एस0पी0 सरकार के खिलाफ अनावश्यक आरोप लगाने की आदत हो गयी है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को आडे़ हाथ लिया, जो इस फैसले का स्वागत करने के बजाए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि इन मामलों में पुलिस द्वारा विवेचना कर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किये जा चुके थे। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला उदाहरण है जिसमें पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बावजूद राज्य सरकार ने मामलों को अग्रेतर (थ्नतजीमत) जांच के लिये सी0बी0आई0 को सौंपा। उन्होंने बी0एस0पी0 सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से वे शरारती तत्व जरूर निराश हुए होंगे जो विरोधी पार्टियों की शह पर जनहित याचिकाओं के दुरूपयोग कर अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे रहते हैं। उन्होंने जनता से ऐसे दलाल प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन मामलों की अग्रेतर (थ्नतजीमत) जांच सी0बी0आई0 को इस उद्देश्य से सौंपी गयी ताकि डा0 वाई0एस0सचान की हत्या के मामले में सी0बी0आई0 तह तक पहुंच कर यह पता लगा सके कि क्या डा0 विनोद कुमार आर्या व डा0 बी0पी0सिंह की हत्या का, डा0 सचान की हत्या से कोई सम्बन्ध है अथवा नहीं ? इसीप्रकार राज्य सरकार यह सच भी सामने लाना चाहती है कि क्या डा0 सचान की हत्या का वित्तीय अनियमिताओं से कोई सम्बन्ध है अथवा नहीं ?
श्री मौर्य ने कहा कि डाॅ0 बी0पी0 सिंह की पत्नी द्वारा राज्य सरकार को लिखित रूप में अवगत कराया गया था कि इस मामले में राज्य सरकार जिस एजेन्सी को उपयुक्त समझें, उसके द्वारा समयबद्ध जांच करा सकती है और उनका अपना कोई आग्रह नहीं है। उन्होंने यह भी उल्लिखित किया कि वे केवल यह चाहती हैं कि उनके पति की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ा जाये और उन्हें प्रभावी रूप से दण्डित किया जाए। इसी प्रकार डाॅ0 आर्या के परिजनों ने भी सी0बी0आई0 जांच कराने की मांग नहीं की थी। इसके बावजूद राज्य सरकार ने इन प्रकरणों की सी0बी0आई0 जांच कराने का फैसला लिया, ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके।
श्री मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो ? उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार हमेशा यह प्रतिबद्धता रही है कि अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com