- आज 13 जनपदों में एफ0डी0ए0 टीम ने की कार्यवाही
- लगभग 15 हजार रूपये की खाद्य सामग्री जब्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीष्म एवं वर्षा के मौसम में बाजारों में सडे़-गले फलों एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से संक्रामक रोगों के फैलने की सम्भावना को देखते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि शीतलपेय, आइसक्रीम, आइसकैण्डी, घी, खाद्य तेल, दूध एवं दुग्ध पदार्थ, कार्बाइड से पकाये गये फल एवं रंगी हुई सब्जियों के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत जनपद महामायानगर, अलीगढ़, शाहजहाॅपुर, सी0एस0एम0नगर एवं कौशाम्बी में थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध 15 छापे डाले गये तथा 29 विक्रेताओं की खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया जिसके तहत तीन नमूने संग्रहीत किये गये और लगभग 2300 रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त आज 12 जनपदों-अलीगढ़, रमाबाईनगर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, शाहजहाॅपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, प्रतापगढ़, छत्रपतिशाहू जी महाराज नगर एवं कौशाम्बी में भी खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध 287 निरीक्षण किये गये एवं 14 छापे डाले गये। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में कुल चार नमूने लिए गये और लगभग 15 हजार रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान नवीन लाइसेंस हेतु 69 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com