पुलिस के दामन पर लगा दाग,पुलिस बनी अपराधी
जुल्म की दुनिया में पुलिस अपने आप को जिस तरह अग्रेंजो जैसा कहर बरपा रही है वह किसी से छुपा नही है। फर्जी मुकदमो में फंसाना, निर्भयता पूर्वक वसूली करना, निर्दोषों पर लाठी डन्डों से मार मौत के घाट उतारना उनके लिये आम हो गया है। शर्मसार होती पुलिस जिस तरह अपराधी घोषित कर थाने के लाकअप मंे अग्रेंजो जैसा जुल्म कर सन्दीप श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया। उनके गोलमाल रवैये से पुलिस पर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है और पुलिस विभाग अपना दामन बचाने में लगा है।
प्रदेश लोसपा अध्यक्ष सजंय सिंह ने एक पत्र के माध्यम से मीडिया को बताया कि पुलिस की उदंडता काफी चर्म पर है। जिस तरह निर्भयता पूर्वक सन्दीप श्रीवास्तव विवेक नगर को पुलिस लाकअप में लाकर बुरी तरह पिटाई करने पर थानाध्यक्ष कूरेभार अभिमन्य सिंह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने साफ तौर पर जनहित में आदेश किया है कि इस तरह के प्रकरण पर साफ तौर से थानाध्यक्ष की ही पूरी जिम्मेदारी हेाती है। लो.स.पा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय ने कहा कि जिस तरह न्याय दिलाने के नाम पर पुलिस ज्यादतीय करती है उसका परिणाम सामने आया है। उससे यह जाहिर है कि आम आदमी या तो मुजरिम बन जाता है या तो मौत के घाट उतर जाता है। अगर सन्दीप श्रीवास्तव की हत्या में शामिल दरोगा, व सिपाही मुकदमा दर्ज नही करते हैं तो आने वाले 26 तारीख को तिकोनिया पार्क में धरना देकर प्रशासन को जगाने का काम करेगी और यदि प्रशासन फिर भी नही चेता तो इस कृत्य के खिलाफ पार्टी आन्दोलन भी करेगी। पार्टी के महासचिव सोहरत अली ने पत्र के माध्यम से मीडिया को बताया कि जिले में पुलिस हत्या, लूट,बलात्कार की घटनाओं को रोकने मे नाकाम सावित हो रहा है। निर्दोष को पीट-पीट कर या तो मार डाला जा रहा है, या तो बडा मुजरिम बना दिया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com