लेखपाल की धीमी गति के चलते कार्य करने में विचैलिये मालामाल हो रहे हंै। गरीब छात्र/छात्राओं को आय,जाति,निवास बनवाना भारी पड़ रहा है। विचैलिये व लेखपाल की आपसी में सांठगांठ के कारण इन कागजों पर रिपोर्ट लगाने के लिये कम से कम 50 से 100 रूपये लिए जा रहे है।
जयसिंहपुर क्षेत्र के लगभग सभी जूनियर वि़द्यालय व इण्टर तक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति में मिलने वाले धनराशि के लिये उक्त स्थाई प्रमाण होना आवश्यक पड गया है। जिसके चक्कर में फंस छात्र लेखपाल की कार्यशैली से परेशान नजर आ रहे है। विद्यालय के निर्देशानुसार जिसे भर कर ही एक समयावधि के अन्दर ही जमा करना होता है। अपने पद का पूरी लापरवाही बरतने वाला लेखपाल इन छात्रों से भी कमाई करने में केाई संकोच नही करते है। जिससे छात्रों केा आये दिन प्रमाण पत्र बनवाना एक टेढी खीर सावित हो रहा है ा
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com