भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी निन्दा करते हुए इसे आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने वाला तथा राष्ट्रवादियों की भावनाओं पर चोट करने वाला बताया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने दिग्विजय सिंह को सोनिया तथा राहुल का प्रवक्ता बताते हुए व्यंग किया कि इनका आतंकवादियों से पे्रम जगजाहिर है। आतंकवादियों को शह तथा सुरक्षा बलों का मनोबल कमजोर करने का ठेका कांगे्रस ने दिग्विजय सिंह को दे रखा है। सजंरपुर में आतंकवादियों के घर जाना, मुम्बई बम कांड में शहीद सुरक्षा बलों पर संदेह करना तथा अंतराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को श्री ओसामा जी कहने वाले दिग्विजय आतंकवादियों के सर परस्त बन गए हैं। श्री शाही ने आरोप लगाया कि कांगे्रस भ्रष्टाचार, महंगाई तथा आतंकवाद को न रोक पाने के कारण बदनाम हो गई है और इसी बदनामी को ढकने के लिए सोनिया-राहुल अपने निजी प्रवक्ता दिग्विजय सिंह से एक सम्प्रदाय विशेष को खुश करने तथा लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसा बयान दिलवाते हैं। राष्ट्र और राष्ट्र की भावनाओं का कांगे्रस और कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह का कोई लेना-देना नहीं है अफजल गुरू और अजमल कसाब को फांसी न देना सरकार की कमजोरी तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताकर श्री शाही ने दिग्विजय सिंह के आतंकवादियों के संबंधों से जांच की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि आतंकवाद का सिर दृढ़ता तथा वोट की राजनीति को किनारे रखकर ही कुचला जा सकता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड सेण्टर की घटना के बाद फिर कोई दूसरी घटना वहां नहीं घटी। गुजरात में अक्षरधाम मन्दिर की घटना के बाद वहां के मुख्यमंत्री की दृढ़ता के कारण कोई दूसरी आतंकवादी घटना वहां भी नहीं घटी।
श्री शाही ने कहा कि कांगे्रस के लोग राहुल के नकारेपन के बयान के बाद से एक सुर में देशवासियों को सुरक्षा न मुहैया करा पाने का बयान किसे खुश करने के लिए दे रहे हैं। राहुल गांधी और उनके चेलों के बयानो से देशवासियों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है तथा बहुसंख्यक अपने को ठगा महसूस कर रहा है। श्री शाही ने कहा जो देशवासियों को आतंक और आतंकवादियों से सुरक्षा नहीं दिला सकता वो व्यक्ति और दल देश का नेतृत्व करने लायक भी नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com