कांग्रेस नेतृत्व की केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है, उसे न तो आम आदमी के रोजी रोटी का भान है, न ही आम आवाम की सुरक्षा के प्रति संवेदनषीलता। कांग्रेस युवराज राहुल गाॅधी की संवेदनहीनता से देष शर्मसार हुआ है तो पी0 चिदंबरम् समेत कांग्रेस के नेताओं की मुंबई हमलों पर गैर जिम्मेदाराना बयान पर पूरे देष को दुःख है। अब समय आ गया है कि देष की गरीब व महंगाई से त्रस्त आबादी केन्द्र की जनविरोधी सरकार से हिसाब मांगे। उक्त उद्गार भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री मनोरंजन मिश्र ने लखीमपुर खीरी व सीतापुर में कार्यकर्ताओं के बैठक के बाद लखनऊ में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
श्री मिश्र ने मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब प्रदेष सरकार में शामिल सत्ताधारी दल के बीसियों निर्वाचित प्रतिनिधियों पर संगीन आरोप लगे हों। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने जहाॅं शैक्षिक परिसरों से लोकतंत्र को कुचल कर युवा नेतृत्व को उभरने से रोका है वहीं मायावती के शह पर प्रोफेषनल काॅलेजों द्वारा गरीब छात्रों द्वारा जबर्दस्त धन उगाही की जा रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन-तीन सीएमओ की हत्या व जनस्वास्थ्य के नाम पर आये धन की लूट खसोट की घटना प्रदेष की राजधानी में होती है और सरकार सीबीआई जांच से कतराती रहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में युवा बेरोजगारों की हालत बदतर हो गई है सरकार और उसके सिपहसलार प्रदेष को लूटने में व्यस्त है। श्री मिश्र ने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 9 अगस्त को संसद घेराव में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करें। उन्होंने पदाधिकारियों से संागठनिक विस्तार समेत अन्य मसलों पर भी चर्चा की।
ठस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने बताया कि उ0प्र0 के विभिन्न जिलों से हजारों नौजवान आगामी 9 अगस्त को संसद घेराव में शामिल होने दिल्ली पहॅुचेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेष उपाध्यक्ष डा0 शैलेन्द्र शर्मा ‘अटल’,षिवभूषण सिंह,प्रदेष मंत्री प्रत्यूष मणि,राघवेन्द्र तिवारी,प्रदेष कार्यालय मंत्री अषोक द्विवेदी,प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र,सह मीडिया प्रभारी सोनू सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिंह,महानगर अध्यक्ष साकेत शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह जानकारी प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com