सुप्रसिद्व पर्यटक-तीर्थ स्थल बटेश्वर के असीम पर्यटन सम्भावनाओं के सम्भयक् प्रचार प्रसार हेतु मण्डलायुक्त अमृत अभिजात द्वारा 15 जुलाई शुक्रवार को सांय काल 6 बजे बटेश्वर में नियमित महाआरती कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। श्री अभिजात ने बताया है कि हरिद्वार एवं वाराणसी में पतित पावनी गंगा के तट पर इस प्रकार की भक्य आरती प्रतिदिन की जाती है जो कि विश्व प्रसिद्व है और पर्यटकों के लिए महान आकर्षण का केन्द्र है।
बटेश्वर के यमुना तट पर प्राचीन शिव मन्दिरों की श्रंृखला है। निकट ही शौरीपुर में 22 वें तीर्थकर भगवान श्री नैमीनाथ जी की जन्म स्थली है। निकट में स्थित चम्बल सफारी/अम्भारण्य पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र है। काशी में गंगा की भांति बटेश्वर में भी यमुना जी अद्र्वचन्द्राकार स्वरूप ग्रहण करते हुए उत्तरामय होती है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि वाराणसी के घाटों पर आरती छोटे रूप में ही प्रारम्भ की गई थी, जो कि आज काशी की आरती पूरे विश्व में प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय हो गयी है और वाराणसी आने वाले देशी विदेशी पर्यटक गंगा के तट पर इस भव्य आरती का अवलोकन करते हैं।
उन्होंनेें जनपद आगरा तथा आस पास के क्षेत्रों के निवासियों, पर्यटन व्यवसाय से जुडे उद्यमियों, प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के बन्धुओ, एवं समस्त श्रद्वालु जनों से अपील की है कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 15 जुलाई को वटेश्वर तीर्थ में पावन यमुना तट पर महा आरती के शुभारम्भ महोत्सव में सम्मिलित होकर लाभान्वित हो।
उन्होंने बताया है कि इस अवसर पर उ0 प्र0 परिवहन निगम द्वारा आगरा से बटेश्वर ले जाने एवं वापसी हेतु बसों की विशेष व्यवस्था की गई है। इन बसों के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज आगरा (मो0 9412705801) या 933661790 अथवा 9412705803 तथा उ0 प्र0 पर्यटन कार्यालय आगरा के दूरभाष -2226431 पर सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com