जिलाधिकारी अजय चैहान ने विकास खण्ड स्तर पर ‘‘किसान के्रडिट कार्ड कैम्प‘‘ आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जनपद को इसी माह सन्तृप्त किया जाना है। समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ है कि अभी जनपद के 156 राजस्व ग्राम किसान के्रडिट कार्ड से शतप्रतिशत सन्तृप्त होने के लिए शेष है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि इन कैम्पों में प्राविधिक सहायक (कृषि) सहायक भूमिसंरक्षण निरीक्षक, कृषि रक्षा पर्यवेक्षक, लेखपाल, साधन सहकारी समिति के सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहकर कृषकों के आवेदन पत्र पूर्ण कराते हुए कैम्पों में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को प्राप्त कराकर किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करायेगें। उन्होंने कैम्पों हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को विकास खण्ड अछनेरा व बरौली अहीर, 15 जुलाई को एत्मादपुर,खेरागढ, दिनांक 16 जुलाई को बाह फतेहाबाद, दिनांक 20 जुलाई का फतेहपुर सीकरी व बिचपुरी, 21 जुलाई को सैंया पिनाहट, 22 जुलाई को अकोला-शमशाबाद,24 जुलाई के जगनेर व जैतपुर कलां और 26 जुलाई को विकास खण्ड खन्दौली में ‘‘ किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प आयोजित किये जायेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com