Categorized | लखनऊ.

‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ सी.एम.एस. में 17 जुलाई को

Posted on 14 July 2011 by admin

pc_media-conf1सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘‘बच्चों में तथा बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति’’ विषय पर ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’’ का आयोजन 17 जुलाई को सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडीटोरियम में किया जा रहा है। इस उच्चस्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु इजिप्ट, कनाडा, ब्राजील व देश के विभिन्न प्रान्तों से मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, विद्वान, शिक्षाविद् व न्यायविद् आदि लखनऊ पधार रहे हैं तथापि ‘बच्चों में तथा बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति’ विषय पर मीडिया एवं स्कूल की भूमिका पर गहन चिन्तन-मनन करेंगे। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्मेलन के चीफ पैट्रोन डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी.एम.एस. ने पत्रकारों को दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि बाल अपराध व बाल शोषण समाज की सर्वाधिक विषाक्त बुराईयों में से एक हैं, जिसे दूर करने में मीडिया व स्कूल की रचनात्मक भूमिका प्रभावशाली साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के विद्वजन व विशेषज्ञ बच्चों में एव बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति के कारणों, परिस्थितियों एवं उनके समाधान पर व्यापक चर्चा करेंगे जिसका फायदा पूरे विश्व समाज को होगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एक ओर जहाँ भौतिक उन्नति में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है तो दूसरी ओर इस परिवर्तन की आँधी में कई सामाजिक बुराइयाँ भी अपने चरम पर हैं। बाल अपराध व बाल शोषण भी इन्हीं बुराईयों में से एक हैं। अब जरूरत है कि ऐसी बुराईयों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जाएं और इस क्रान्तिकारी परिवर्तन को लाने में मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया जब तक तक बालकों के हित की बात समाज के सामने नहीं लायेगा तब तक आम जनता में जागरूकता नहीं फैलेगी। मीडिया ही बाल अपराधों को जनता के सामने लाकर उसे रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है तथापि विद्यालय व मीडिया दोनों मिलकर समाज में क्रान्तिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्गों को बच्चों को सकारात्मक एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में आगे आना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने प्रसन्नता जाहिर की कि भावी पीढ़ी के हित में देश-दुनिया के तमाम बुद्धिजीवी खासकर इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया से जुड़ी प्रमुख हस्तियाँ एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं।  इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधार रहे कुछ प्रमुख हस्तियों का उल्लेख करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस अनूठे सम्मेलन में जस्टिस डा. आदेल ओमर शरीफ, डेप्यूटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशनल कोर्ट आॅफ इजिप्ट, श्री अम्बिका नंद सहाय, डायरेक्टर, न्यूज, आजाद न्यूज, नई दिल्ली, श्री प्रबल प्रताप सिंह, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, आई.बी.एन.-7, श्री राहुल महाजन, सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर, न्यूज 24, श्री बृजेश मिश्रा, एडीटर, ईटीवी, उ.प्र., श्री अनुराग बत्रा,

सी.ई.ओ., एक्सचेंज4मीडिया, नई दिल्ली, श्री संदीप चैधरी, एडीटर, आई.बी.एन7, सुश्री मंजुला लाल, एसोसिएट एडीटर, तहलका, नई दिल्ली, श्री सतीश के. सिंह, सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर, जी न्यूज, सुश्री सुनीता ऐरन, सीनियर रेजीडेन्ट एडीटर, हिन्दुस्तान टाइम्स, श्री विजय प्रकाश सिंह, रेजीडेन्ट एडीटर, पायनियर, श्री दया शंकर राय, रेजीडेन्ट एडीटर, राष्ट्रीय सहारा, श्री दिलीप अवस्थी, असिस्टेन्ट रेजीडेन्ट एडीटर, टाइम्स आफ इण्डिया, श्री के. विक्रम राव, प्रेसीडेन्ट, इण्डियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट, श्री विवेक शर्मा, न्यूज एडीटर, हिन्दुस्तान टाइम्स, श्री प्रवीण कुमार, न्यूज एडीटर, टाइम्स आफ इण्डिया, श्री नीरज सिंह, असिस्टेन्ट एडीटर, समाचार4मीडिया, श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, आजतक, श्री आलोका पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, जी न्यूज, श्री शलभ मणि त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ, आई.बी.एन.7, श्री मानस श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, न्यूज-24, श्री श्रेय शुक्ला, ब्यूरो चीफ, लाइव इण्डिया, श्री संजय भटनागर, यू.एन.आई., श्री प्रमोद गोस्वामी, पी.टी.आई., श्री ज्ञानेन्द्र शुक्ला, पी-7, श्री योगेश मिश्रा, नई दुनिया, लखनऊ, श्री अजय झा, गल्फ न्यूज, दुबई, श्री संजय झा, इण्डिया एडीटर, सी.बी.एस. न्यूज, न्यूयार्क एवं श्री आनन्द गोपाल जायसवाल, सीनियर संवाददाता, यू.एन.आई., नई दिल्ली आदि प्रमुख हैं।

सम्मेलन के प्रतिभागी अन्य प्रमुख हस्तियों में श्री जोगिन्दर सिंह, आई.पी.एस., पूर्व निदेशक, सी.बी.आई., डा. समीर पारिख, मैक्स सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल, नई दिल्ली, श्री रजित कपूर, प्रख्यात फिल्म अभिनेता, श्री नसरी मारको, पीएचडी, प्रेसीडेन्ट एवं संस्थापक, शर्म अल शेख इण्टरनेशनल आर्बिट्रेशन सेन्टर, इजिप्ट एवं मेम्बर आॅफ दि बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स आॅफ दि यूरोपियन कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन, प्रोफेसर डा. मोहम्मद अल-सहात अल-जेनडी, सैक्रेटरी जनरल आॅफ दि सुप्रीम काउन्सिल फाॅर इस्लामिक अफेयर्स एण्ड मेम्बर आॅफ इस्लामिक रिसर्च एकेडमी आॅफ अल-अजहर, इजिप्ट, डा. नबील अबदेल फतह मोहम्मद, असिस्टेन्ट टू दि डायरेक्टर आॅफ दि अल-अहराम सेन्टर फाॅर पोलिटिकल एण्ड स्ट्रेटजिक स्टेडीज, इजिप्ट, प्रो. मोहम्मद हसन एल-बाना, एडीटिंग मैनेजर, अल-अख्बर दैनिक समाचार पत्र, इजिप्ट, सुश्री जेना सोराबजी, वाइस चेयरपरसन, नेशनल स्पिरिचुअल असेम्बली आॅफ बहाई आॅफ इण्डिया, प्रो0 दिलीप लोउनडो, प्रोफेसर आॅफ रिलीजन्स स्टेडीज्स, फेडरल यूनिवर्सिटी, ब्राजील आदि प्रमुख हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से सी.एम.एस. के आमन्त्रण पर बच्चों के सुन्दर भविष्य की रूपरेखा की नींव रखने हेतु देश-विदेश के मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, मनोवैज्ञानिकों व न्यायविदों का एक मंच पर आना निश्चित ही एक क्रान्तिकारी कदम है, जो भावी समाज को एक नई दिशा देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य के अनुरूप बच्चों से सम्बन्धित इस अत्यन्त सामयिक एवं ज्वलन्त मुद्दे पर आवाज उठाना एवं अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी को एक मंच पर एकत्रित करना बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in