एक साल से कम समय में मायावती सरकार ने नोएडा के अति मूल्यवान 16 व्यवसायिक भूखंडों को मनमाने ढंग से अपने पसंदीदा बिल्डरों को औने पौने दामों में सौंप दिया।साल 2010-11 के दौरान 60 हज़ार करोड़ से ज़्यादा मूल्य के इन भूखंडों को महज़ 19,490 करोड़ रुपए में बेच दिया।भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ किरीट सोमैया मायावती घोटाला भंडाफोड़ अभियान के साथ जुड़े रहे हैं।आज उन्होने नोएडा महाघोटाला पर अपनी रिपोर्ट पेश की।डॉ सोमैया की इस रिपोर्ट को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं श्री कलराज मिश्र,श्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में मीडिया के सामने पेश किया गया।
अपनी रिपोर्ट के साथ डॉ सोमैया ने सबूत औऱ कागज़ात भी पेश किए।भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा एनसीआर ज़ोन के भूमि आवंटन,भूमि सौदों का विवरण यूपी सरकार से मांगा है।हाल में ही नोएडा अथार्टी ने 113 पन्नों का जवाब एक रिपोर्ट की शक्ल में भारत सरकार को पेश किया।डॉ सोमैया ने इस रिपोर्ट की प्रतिलिपि मीडिया के सामने रखी।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010-11 में सिर्फ 16 आवंटन नोएडा ज़ोन में किए गए।इनमें 10 बड़े बिल्डर ही लाभार्थी हैं।इनमें से भी मुख्य लाभार्थी हैं
i) Logix Group – 5 प्लॉट्स
ii) Vistar Group – 3 प्लॉट्स
iii) Wave Infratech – पॉंटी चढ्ढा का समूह
पॉंटी चढ्ढा पर मायावती की खास कृपा
मायावती सररकार के दौरान पॉंटी चढ्ढा को जमकर सरकारी उदारता मिली।टी पी सेंटर के सबसे मूल्यवान समझे जाने वाले भूखँड पॉंटी चढ्ढा को बिना किसी पारदर्शिता के 11 मार्च 2011 को आवंटित कर दिए गए।पॉंटी चढ्ढा के M/s. Waves Infratech Pvt.Ltd. (Consortium) को 6.14 लाख वर्ग मीटर भूमि महज़ 1.07 लाख प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित कर दी गई।सेक्टर 25 ए , सेक्टर 32 के सबसे मूल्यवान प्लॉट संख्या.CCF-001 को इस समूह को सिर्फ.6,569 करोड़ रुपए में आवंटित कर दिया गया।इसका बाज़ार मूल्य.25,000 करोड़ से ज़्यादा का है।
इसी तरह सिटी सेंटर के कॉर्नर प्लॉट को Logix Buildwell Consortium को सिर्फ 556 करोड़ रुपए में आवंटित कर दिया गया।
डॉ सोमैया के सवाल
- कौन है इस सौदे का असली लाभार्थी?
- इन तथाकथित समूहों के असली मालिक कौन हैं?
- इन समूहों के असली सदस्य कौन हैं?
28th मार्च 2011 – “डील डे”
28 मार्च 2011 को 6 सौदे एकसाथ एक ही दिन में किए गए।
सौदे–1690524 स्कवायर मीटर के जिनका कुल मूल्य है 3659,39,03,824 रुपए.
भाजपा नेता श्री कलराज मिश्र औऱ सूर्य प्रताप शाही ने इस घोटाले की जांच के दो विकल्प दिए हैं।–
i) एस आई टी.
ii) अदालत की देखरेख में सीबीआई जांच
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मायावती सरकार किसानों के साथ फरेब और लूट कर रही है और उनकी ज़मीनों को बड़े बिल्डरों को औने पौने दामों में सौंप रही है।भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी औऱ इन घोटालों का पर्दाफाश करके रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com