यूनियन बैंक आॅफ इडिया के कपूरथला, अलीगंज स्थित क्षेंत्र महाप्रबंधक कार्यालय में यूनियन बैंक आॅफ इडिया एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आधार पहचान पत्र बनाने के लिए आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। यूनियन बैंक ने भारत सरकार ने भारत सरकार की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के साथ रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करने के लिए एक करार किया है। इसी क्रम मंे यूनियन बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों का आधार क्रमांक हेतु पंजीकरण करवाने हेतु अपने कार्यालय में आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। यूनियन बैंक में आयोजित इस आधार पंजीकरण शिविर मंे सर्वप्रथम बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक प्रवीन कुमार बंसल द्वारा अपना पंजीकरण करवा कर शिविर का शुभारंभ किया गया। आधार क्रमांक प्राप्त करने की प्रक्रिया अत्यंत सरल है। आधार क्रमांक प्राप्त करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पंजीकरण केन्द्र में कोई भी नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र तथा निवास के पते का प्रूफ लेकर जा सकता है। वहां से पंजीकरण हेतु प्राप्त फार्म को विधिवत भरने के बाद आधार कर्मचारी द्वारा संबंधित व्यक्ति का फोटो, दोनेां आंखों की पुतलियों का फोटों एवं दोनों हाथों की सभी उंगलियों की छाप कम्प्यूटर मंे दर्ज करके पजीकरण करने के बाद एक पावती दे दी जायेगी। बाद में पहचान कार्ड निर्धारित समय में पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति के निवास के पते पर प्रेषित कर दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com