मामला कृषि मण्डी अमहट के व्यवसायी एवं किसानों के लिए बनाया गया विश्रामालय
उ0प्र0 सरकार की मुखिया हमेशा किसानों की हित की बात करते करते थक चुकी हंै, लेकिन अधिकारी उनके आदेशों को धक्का मार सरकारी सम्पत्ति गिरवीं रखने में कोई कोर कसर नही कर रहे है। अब तो विभाग भी अपने सामान की सुरक्षा करने में विफल हो चुका है।
जनपदीय कृषि मण्डी अमहट में सरकार द्वारा किसानो व व्यापारियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए व्यापारी विश्रामालय बना कर उनके ठहरने व आराम करने की सुविधा के लिये भवन तो बनवा है, किन्तु मण्डी विभाग ने लगभग 10 वर्षो बाद भी आज तक ताला लगा रखा है। विश्राम के लिये जनपदीय मण्डी व्यापारी अध्यक्ष द्वारा पूर्व में कई वार सम्बन्धित अधिकारी से उक्त भवन को खुलवाने की मांग की परन्तु आज तक दूर दराज से आयेे व्यापारी पानी पीने तथा पसीने सुखाने के लिये छाॅव की तलाश में भटक रहे हैं।
मण्डी सचिव को लिखित शिकायती पत्र में मण्डी के व्यवसायी लईया ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक ने दर्जनो मण्डी व्यापारी सहित कहा है कि पूर्व में तथा आज तक कई बार सम्बन्धित अधिकारी को इस आशय से प्रार्थना पत्र दिया गया था कि सरकार द्वारा निर्मित विश्रामालय मण्डी व्यापारियो केा आराम करने, पीने के पानी की असुविधा तथा पसीना पोछने के लिये छावं की जगह को खुलवाया जाय परन्तु आल तक उनकी बातों पर ध्याान नहीं दिया गया। जनपद की मुख्यालय मण्डी में किसानो,व्यापारियो तथा स्थाई व्यवसायिओं के उठने बैठने,तथा शुद्ध पानी पीने की अव्यवस्थाओ का अम्बार लगा है। भवनों की स्थिती जर्जर हो चुकी है, कुर्सी, पंखा, बैठने के लिये दरी आदि सामान अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से विकवा दिया गया है। अगर ऐसी स्थिति मण्डी की बनी रही तो वह दिन दूर नही कि मण्डी के भवन व विभाग के कार्यालय तक को विक्री कर अधिकारी फरार हो जायेगें, उक्त व्यापारियो ने बताया कि विभाग के पंखे, कुर्सी पानी की टोटी, बैठने की दरी, तथा हवादार कमरे किसी और के गिरफ्त में चलेे गये। विभाग के तेज तर्रार मण्डी सचिव इन सभी असुविधाओं पर किसानो की हित की थोडी सी भी छान बीन करे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, और व्यवसायी तथा स्थायी व्यापारी भी सरकार की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उक्त मण्डी व्यापारी अध्यक्ष ने कहा है कि यदि हमारी बातों ं को नहीं माना गया तो सभी व्यापारी मिलकर शीध्र आन्दोलन की राह पर चले जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com