बच्चो को शिक्षा का सही अमलीजामा पहनाने का दे रहे झूठा प्रलोभन
बच्चांे के जीवन संवारने में शहर से लेकर बरसाती मेढक की तरह निकल रहे मौसमी विद्यालय बच्चों के भविष्य सुधारने का जिम्मा ले रहे है। उच्च शिक्षा का बहाना बताकर कर अविभावको केा गुमराह करने में कोई कोर कसर नही बाकी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक वि़द्यालयों में छोटे खिलौन व व्यायाम के उपकरण होना, शिक्षा ग्रहंण करने के लिये छत, पीने के पानी, खेलने व कूदने के लिये खाडी पडी जमीन, आदि प्रमुख सुविधा सिर्फ कागजो के घोषणा पत्र पर तो दिखाई देता है लेकिन सच्चाई जाकर देखने से कुछ और ही बयां कर रहा है। जिसके लिये जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से अनभिज्ञ दिखाई पड रहे है।
बताते चले कि ब्लाक जयसिंहपुर मंे इन दिनो बच्चो को अपने लुभाने के लिये अविभावको केा तरह तरह के शिक्षा समन्धी सुविधाओं की बात घर-घर जाकर बता रहे है परन्तु सच्चाई इसके विल्कुल विपरीत है। विद्यालय जाने पर अविभावक अपने को ठगा सा महसूस करते है, कारण कि कुछ विद्यालयो के प्रवन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकायें अपने साथ विद्यालय के प्रवेश फार्म, रसीद बुक, साथ लेकर चलते है और बच्चो के घर पर ही अपने विद्यालय का प्रवेश फार्म भर कर रसीद काट देते है। कुछ अविभावकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यदि विद्यालय जाने पर अपने साथ हुई धोखाधडी की बात करके पैसा वापस मांगते है तो उनके साथ बदसलूकी करके उन्हे भगा दिया जाता है। क्षेत्र में जयसिंहपुर विरसिहपुर कालीगंज, भटमई, दियरा, आदि प्रमुख बाजारों में बिना मान्यता के कई ऐसे वि़द्यालय चल रहे है जो बिना शिक्षा विभाग के मान्यता प्राप्त हैं बस मात्र रजिस्ट्रेशन आफिस से समिति का रजिस्ट्रेशन ही करवायें हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com